विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2020

Coronavirus: इस राज्य में 11वीं के छात्रों को किया जाएगा पास, बिना परीक्षा दिए 12वीं में भेजे जाएंगे स्टूडेंट्स

मणिपुर सरकार ने राज्य के स्कूलों के 11वीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने को मंजूरी दे दी.

Coronavirus: इस राज्य में 11वीं के छात्रों को किया जाएगा पास, बिना परीक्षा दिए 12वीं में भेजे जाएंगे स्टूडेंट्स
मणिपुर में 11वीं के छात्रों को बिना एग्जाम दिए पास किया जाएगा.
नई दिल्ली:

मणिपुर सरकार ने राज्य के स्कूलों के ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने को मंजूरी दे दी. लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से सरकार को अंतिम वार्षिक परीक्षा को रद्द करना पड़ा. शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

शिक्षा आयुक्त (स्कूल) टी रंजीत सिंह ने सोमवार को एक अधिसूचना में कहा कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी के प्रकोप को देखते हुए शैक्षणिक वर्ष (2019-20) के लिए 11वीं कक्षा की परीक्षा नहीं हो पाएगी और छात्रों को आवधिक परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर 12वीं कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा. 

उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद मणिपुर द्वारा आयोजित कक्षा 11वीं की परीक्षा पांच विषयों में प्रश्न पत्र लीक होने के बाद फरवरी के मध्य में रद्द कर दी गई थी. परिषद ने तब घोषणा की थी कि पांच विषयों की परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी. हालांकि अब हालातों को देखते हुए 11वीं के छात्रों को बिना एग्जाम दिए ही पास करने का फैसला लिया गया है.

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 11वीं क्लास और कॉलेज के स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम दिए ही पास करने का फैसला सुनाया था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) की 10वीं की परीक्षाएं पहले ही आयोजित हो चुकी हैं और अभी पेपर के जांचने की प्रक्रिया चल रही है.  पश्चिम बंगाल बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं जून के महीने में आयोजित की जाएंगी.       

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com