विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

संगीत में है महारत तो दिल्ली विश्वविद्यालय में है नौकरी का मौका

संगीत में है महारत तो दिल्ली विश्वविद्यालय में है नौकरी का मौका
दिल्ली विश्वविद्यालय ने हिंदुस्तानी संगीत और अन्य कला विषयों के लिए सहायक प्रोफेसर की 14 सीटें पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए हैं। 

योग्यता:

उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 फीसदी अंकों से साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को प्राध्यापक बनने की अहर्ता के लिए यूजीसी की नेट या इसी स्तर की परीक्षा में पास होना चाहिए।

या  

उम्मीदवारों को पारंपरिक और पेशेवर कलाकार होना चाहिए जिसे संबंधित क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हो। 
इसके लिए- 
किसी सम्मानित/ जाने माने उस्ताद से शिक्षा ली हो और कला का उचित ज्ञान हो।
आकाशवाणी या टीवी के सम्मानित कलाकार हों। 
संबंधित विषय की तार्किकता समझाने में सक्षम।
संबंधित विषय की विषयवस्तु को उदाहरणों व चित्रणों के द्वारा समझाने में सक्षम। 

पद: 

सहायक प्रोफेसर(हिंदुस्तानी संगीत)- 12 पद
सहायक प्रोफेसर(कर्नाटिक संगीत)- 1 पद 
हारमोनियम के लिए अतिथि लेक्चरर-1 पद

जरूरी सूचना:

इच्छुक योग्य उम्मीदलार डाक के जरिए दिए गए प्रारूप में आवेदन भेजें।

जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन दिल्ली विवि के संगीत विभाग को भेजे जाने हैं।

आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 18 जुलाई, 2016 को अपराह्न 1:00 बजे तक है।

साक्षात्कार विभाग में 19 जुलाई, 2016 को सुबह 10:00 से संगीत विभाग के प्रमुख के कमरे में होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
DU Admission, Delhi University, Delhi University Jobs, DU Jobs, दिल्ली विश्वविद्यालय, नौकरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com