विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2019

DU SOL: दिल्ली यूनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग शुरू करेगा 5 ऑनलाइन कोर्स, घर बैठे मिलेगी डिग्री

DU SOL 5 ऑनलाइन कोर्स शुरू करने वाला है, इनमें बीए प्रोग्राम, बीकॉम, इंग्लिश ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स शामिल हैं.

DU SOL: दिल्ली यूनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग शुरू करेगा 5 ऑनलाइन कोर्स, घर बैठे मिलेगी डिग्री
Delhi University: स्टूडेंट्स sol.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन कोर्स की हर जानकारी हासिल कर पाएंगे. 
Education Result
नई दिल्ली:

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) का स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) अब ऑनलाइन कोर्स भी करवाएगा. इसकी जानकारी DU SOL के एक अधिकारी ने NDTV को फोन पर दी. उन्होंने बताया कि लर्निंग मटेरियल नवंबर तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. वहीं, ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए जनवरी 2020 से छात्र एनरोल कर पाएंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी को 5 ऑनलाइन कोर्स शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मंजूरी मिल गई है.

DU जो कोर्स ऑनलाइन शुरू करने वाला है उनमें बीए प्रोग्राम, बीकॉम, इंग्लिश ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स शामिल हैं. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी का स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग आने वाले दिनों में ऑनलाइन कोर्स की डिटेल जारी करेगा. स्टूडेंट्स sol.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन कोर्स से संबंधित हर जानकारी हासिल कर पाएंगे. 

आपको बता दें कि SOL के स्टूडेंट्स फिलहाल ग्रेजुएशन कोर्स के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.  DU SOL की वेबसाइट भारी ट्रैफिक के चलते स्लो हो गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मई/जून में ग्रेजुएशन कोर्सेज की परीक्षाएं आयोजित की थी. 

अन्य खबरें
IIT में पढ़ रहे कमजोर छात्रों को बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी पढ़ाई, अब मिलेगा यह विकल्‍प
रेलवे में 1 लाख से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में आ सकते हैं ये सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: