Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने परीक्षा से संबंधित मामलों की देखरेख करने के लिए एक्सपर्ट का एक ग्रुप बनाया है. ये वर्किंग ग्रुप परीक्षाओं से संबंधित सभी मामलों की समीक्षा करेगा, परीक्षा आयोजित करने की तैयारियों की देखरेख करेगा और इससे संबंधित अहम फैसले लेगा. इस ग्रुप में करीब 15 लोग शामिल किए गए हैं, जिसमें एग्जामिनेशन डीन को ग्रुप का अध्यक्ष बनाया गया है. इस ग्रुप में डीयू के कुछ कॉलेजों और डिपार्टमेंट्स से एक्सपर्ट्स को शामिल किया गया है.
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू कर चुका है और ये प्रक्रिया 15 मई को समाप्त हो जाएगी. यूनिवर्सिटी ने सत्र 2019-2020 के लिए अकेडमिक कैलेंडर भी संशोधित किया है. जो सत्र पहले 28 अप्रैल को सपाम्त होने वाला था वो अब 15 मई को समाप्त होगा.
इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर अपने सभी कॉलेजों और डिपार्टमेंट से मौजूदा सेमेस्टर में सभी कोर्सेस के लिए इंटरेक्टिव ऑनलाइन टीचिंग जारी रखने का अनुरोध किया है. इसके लिए डीयू ने यूनिवर्सिटी को गूगल हैंगआउट, गूगल मीट, गूगल क्लासरूम, माइक्रोसॉफ्ट टीम, जूम आदि को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है. यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों से स्टूडेंट्स के लिए वेबसाइट पर स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है.
वहीं, हाल ही में यूजीसी ने अकेडमिक कैलेंडर के लिए गाइडलाइन्स जारी की हैं. यूजीसी (UGC) की गाइडलाइन्स के मुताबिक, पुराने स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज अगस्त के महीने से शुरू होंगे, जबकि नए स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज का सत्र सितंबर के महीने से शुरू किया जाएगा. टर्मिनल सेमेस्टर /ईयर परीक्षा 01 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी, जिसके नतीजे 31 जुलाई तक दिए जाएंगे. इंटरमीडिएट सेमेस्टर /ईयर परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 31 जुलाई के बीच किया जाएगा और उसका रिजल्ट 14 अगस्त तक दिया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं