दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University, DU) कल पहली कट-ऑफ लिस्ट (DU Cut Off List 2019) जारी करेगी. कट-ऑफ लिस्ट का इंतजार कल खत्म हो जाएगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी 5 कट-ऑफ (DU Cut Off 2019) जारी करेगी, जिनका शेड्यूल डीयू की वेबसाइट पर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपने डॉक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन स्लिप निकाल कर रख लें क्योंकि 28 जून से ही एडमिशन (DU Admission 2019) शुरू हो जाएंगे. पहली कट-ऑफ में आने वाले स्टूडेंट्स 1 जुलाई तक एडमिशन ले पाएंगे.
सेंट स्टीफंस जारी कर चुका है कट-ऑफ
सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अपनी कट-ऑफ (DU Cut Off 2019) जारी की थी. यहां इस साल इकोनॉमिक्स ऑनर्स और इंग्लिश ऑनर्स में 98.75 फीसदी कटऑफ गई है. बता दें कि अल्पसंख्यक कॉलेज होने के कारण सेंट स्टीफंस अपनी कटऑफ अलग जारी करता है.
DU Cut off List 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी की du.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए कट-ऑफ के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कट-ऑफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 4: डाउनलोड ऑप्शम पर क्लिक कर आप कट-ऑफ की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 3 लाख 67 हजार 895 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 2 लाख 58 हजार 388 स्टूडेंट्स एप्लीकेशन फीस भी जमा कर चुके हैं. सबसे ज्यादा जनरल कैटेगरी के 1 लाख 52 हजार 478 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
जिसके बाद ओबीसी कैटेगरी के 55 हजार 457 स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. वहीं रजिस्ट्रेशन कराने वालों में SC कैटेगरी के 34 हजार 262, ST कैटेगरी के 7 हजार 100 और EWS कैटेगरी के 9 हजार 91 स्टूडेंट्स भी शामिल हैं.
अन्य खबरें
JoSAA Results 2019: जोसा राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Railway Recruitment 2019: रेलवे में निकली 2,167 पदों पर बंपर वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं