विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2018

DU की पहली कट ऑफ के बाद 11,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ लिस्ट आने के बाद 11,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है. DU की पहली कट ऑफ लिस्ट 18 जून को जारी की गई थी.

DU की पहली कट ऑफ के बाद 11,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन
DU की पहली कट ऑफ के बाद 11,000 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है.
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट ऑफ लिस्ट आने के बाद उसके विभिन्न कॉलेजों में 11,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया. पिछले साल की तुलना में करीब छह गुना ज्यादा एडमिशन हुए हैं. पहली कट ऑफ के लिए एडमिशन का आज आखिरी दिन था. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी के अनुसार कुल 56,000 से अधिक सीटों में से 11,000 से ज्यादा भर गईं जिसने पिछले 6 साल में एक रिकॉर्ड बना लिया है. पिछले साल कुल 2000 सीटें ही भरी थीं. 

IIMC Result 2018: एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

स्टूडेंट्स के एडमिशन लेने के लिहाज से शीर्ष पांच कॉलेजों में हिंदू कॉलेज (785 सीट), गार्गी कॉलेज (674), मिरांडा हाउस (628), लेडी श्रीराम कॉलेज (579) और शहीद भगत सिंह कॉलेज (575) शामिल थे. इस साल सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा बी. कॉम (ऑनर्स) में 1,401 छात्रों ने एडमिशन लिया और इसके बाद बी. ए (प्रोग्राम) आता है जिसमें 1,371 छात्रों ने एडमिशन लिया. इन दोनों के बाद बी. ए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में सबसे ज्यादा 1,004 छात्रों ने एडमिशन लिया.

UGC NET 2018: एडमिट कार्ड जारी, cbsenet.nic.in से करें डाउनलोड

आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी पहली कट ऑफ लिस्ट 18 जून को जारी की गई थी. बीए(ऑनर्स) इकोनॉमिक्स कोर्स के लिए श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की कट ऑफ सबसे ज्यादा 98.50 फीसदी गई थी.

VIDEO युवा क्रांति: सांसदों के वेतन पर क्या है युवाओं की राय?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com