DU NCWEB Admissions 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय ने नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) के अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 9वीं कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. जो छात्र कट-ऑफ लिस्ट के अनुसार, प्रवेश लेने के योग्य हैं, उन्हें 30 दिसंबर और 31 दिसंबर 2020 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर पंजीकरण करना होगा.
हंसराज और मिरांडा हाउस दोनों कॉलेजों ने अनारक्षित वर्ग के लिए एडमिशन बंद कर दिया है. हालांकि, हंसराज 65 प्रतिशत के साथ आरक्षित उम्मीदवारों को सीटें ऑफर कर रहा है और मिरांडा हाउस 75 प्रतिशत या इससे अधिक नंबर वाले आरक्षित उम्मीदवारों को सीटें दे रहा है.
जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) ने अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए प्रवेश बंद कर दिया है, हालांकि यह अभी भी अनुसूचित जाति (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत पर सीटें ऑफर कर रहा है.
कालिंदी कॉलेज 57 प्रतिशत पर अनारक्षित उम्मीदवारों को सीटें दे रहा है और 50 प्रतिशत या इससे अधिक नंबर वाले आरक्षित उम्मीदवारों को सीटें प्रदान कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं