विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2017

MAH MCA CET 2017 के नतीजे घोषित, 99.99 परसेंटाइल के साथ अभिषेक राजपूत ने किया टॉप

MAH MCA CET 2017 के नतीजे घोषित, 99.99 परसेंटाइल के साथ अभिषेक राजपूत ने किया टॉप
नयी दिल्ली: महाराष्ट्र तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई) ने MAH MCA CET 2017 (महाराष्ट्र एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2017)  का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह प्रवेश परीक्षा 19 मार्च, 2017 को आयोजित हुई थी. छात्र महाराष्ट्र डीटीई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.dtemaharashtra.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. हालांकि रिजल्ट 27 मार्च, 2017 को घोषित किए जाने वाला था लेकिन कुछ वजहों से इसमें देरी हुई. 

गौरतलब है कि महाराष्ट में सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, यूनिवर्सिटी प्रबंधित, यूनिवर्सिटी विभाग और गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों में एमसीए (मास्टर ऑफ एप्लीकेशन) कोर्स के प्रथम वर्ष और लेट्रेल एंट्री में दाखिले के लिए हर वर्ष MAH MCA CET आयोजित होता है. 

यूं चेक करें रिजल्ट 
- dtemaharashtra.gov.in पर जाएं 
- 'MAH-MCA-CET Result 2017' के लिंक पर क्लिक करें 
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें. सब्मिट करें. 

प्रवेश परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल के साथ अभिषेक राजपूत ने पहला स्थान प्राप्त किया है. अभिषक ने 200 में से 180 अंक प्राप्त किया हैं. अश्मीत सिंह मोंगा 178 अंक के साथ दूसरे और अनुज खुराना 170 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 

परीक्षा में 13222 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 12786 उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com