DSSSB Exam: TGT और PGT शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ शेड्यूल, जानिए परीक्षा से संबंधित हर जानकारी

DSSSB ने  ट्रेंड ग्रेजएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर भर्ती परीक्षा (DSSSB Exam) का शेड्यूल जारी कर दिया है.

DSSSB Exam: TGT और PGT शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ शेड्यूल, जानिए परीक्षा से संबंधित हर जानकारी

DSSSB Admit Card: कई पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

खास बातें

  • भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
  • कई पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.
  • DSSSB शिक्षकों के पदों पर ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है.
नई दिल्ली:

DSSSB Exam: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड DSSSB इन दिनो ट्रेंड ग्रेजएट टीचर (TGT) के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करवा रहा है. DSSSB ने  ट्रेंड ग्रेजएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर भर्ती परीक्षा (DSSSB Exam) का शेड्यूल जारी कर दिया है. DSSSB ने समाचार पत्रों में परीक्षा के शेड्यूल से संबंधित नोटिफिकेशन प्रकाशित करवाया है. इस नोटिफिकेशन में शिक्षकों के कई पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड (DSSSB Admit Card) की जानकारी दी गई है. DSSSB शिक्षकों के पदों पर ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को OMR शीट पर भरनी होगी.

भर्ती परीक्षा का शेड्यूल (DSSSB Exam Schedule)

पद का नाम, परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड की जानकारी नीचे दी गई है.    

टीजीटी हिंदी (महिला) 
तारीख:  23 अगस्त 2018
परीक्षा 3 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 बजे शुरू होगी.

पीजीटी फाइन आर्ट(महिला) 
तारीख: 27 अगस्त 2018

टीजीटी हिंदी (महिला) 
तारीख: 28 अगस्त 2018

टीजीटी हिंदी (पुरूष) 
तारीख: 28 अगस्त 2018

टीजीटी इंग्लिश (महिला)
तारीख और समय: 8 सितंबर 10:30 am-12:30pm
एडमिट कार्ड 29 अगस्त 2018से 4 सितंबर 2018 के बीच डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB Alp & Technicians Exam: ग्रुप सी के पदों पर दूसरी शिफ्ट की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा शुरू

टीजीटी सोशल साइंस (पुरूष)
तारीख और समय: 9 सितंबर 10:30 am-12:30pm
एडमिट कार्ड 30 अगस्त 2018 से 5 सितंबर 2018 के बीच डाउनलोड कर सकते हैं.

टीजीटी संसकृत (पुरूष)
फिजिकल एजुकेशन टीचर
डोमेसटिक साइंस टीचर
टीजीटी उर्दू (महिला)
फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक)
तारीख और समय: 16 सितंबर 10:30 am-12:30pm
एडमिट कार्ड 6 सितंबर 2018 से 12 सितंबर 2018 के बीच डाउनलोड कर सकते हैं.

VIDEO: IDBI के कर्मचारी और अफसरों का विरोध प्रदर्शन


करियर से संबंधित अन्य खबरें
Rajasthan Police Result: जानिए कब जारी होगा कॉन्सटेबल के 13 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
UP Teacher Result: प्राइमरी शिक्षकों के 68 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
DU 8th Cut Off 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की आंठवी कट ऑफ, जानिए कितने अंकों पर मिलेगा एडमिशन


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com