विज्ञापन
This Article is From May 28, 2016

डीयू में स्नातक कक्षाओं में दाखिले में देरी, एक जून से शुरू होगा

डीयू में स्नातक कक्षाओं में दाखिले में देरी, एक जून से शुरू होगा
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला सामान्य कार्यक्रम से करीब एक हफ्ते की देरी के बाद एक जून से शुरू होगा तथा पहली बार प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।

वैसे प्रवेश नीति पर अबतक स्पष्टता सामने नहीं आयी है लेकिन विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि पिछले साल के विपरीत आवेदन प्रक्रिया दस्तावेज जमा करने समेत पूरी तरह ऑनलाइन होगी। पिछले साल आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से स्वीकार किए गए थे।

डीयू के पंजीयक तरूण दास ने एक आधिकारिक बयान में कहा, विश्वविद्यालय 31 मई को प्रवेश परीक्षा के आधार पर पीएचडी, एमफिल, स्नातोकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण पूरा करेगा। विश्वविद्यालय उसके बाद एक जून को तत्काल स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण शुरू करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi University, Delhi University Admissions, Delhi University Undergraduate Admissions Delayed, Delhi University Undergraduate, Undergraduate Admissions, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली यूनिवर्सिटी, डीयू, डीयू एडमिशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com