विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2017

DU में PhD छात्रों के लिए शुरू होगा पोर्टल, मिलेगी एनरोलमेंट से थीसीस जमा करने तक की जानकारी

DU में PhD छात्रों के लिए शुरू होगा पोर्टल, मिलेगी एनरोलमेंट से थीसीस जमा करने तक की जानकारी
नयी दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी पीएचडी कर रहे छात्रों के लिए एक ऐसा ऑनलाईन पोर्टल विकसित करेगा, जहां एनरोलमेंट से लेकर थीसीस जमा होने तक की प्रक्रियाओं की प्रगति रिपोर्ट देखी जा सकती है.

परीक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक ऐसा पोर्टल बनाया जा रहा है जो छात्रों के कामों को विश्वसनीयता प्रदान करेगा. छात्रों के शोध कार्यों से लेकर फील्ड रिपोर्ट अब पोर्टल पर उपलब्ध होंगे. हालांकि शोध कार्य और खोज को गोपनीय रखा जाएगा.

मौजूदा समय में पीएचडी से संबंधित सभी काम दाखिला, थीसीस, शोध रिपोर्ट, उपस्थिति, अंक, इंटरव्यू, वाएवा, स्टेटस रिपोर्ट और अन्य काम हाथ से ही किए जाते है, जिसमें काफी कागजी काम होता है.

आसान हो जाएगा छात्रों और कर्मचारियों का काम
अधिकारी ने बताया कि इस पोर्टल के बनने से न केवन छात्रों का काम आसान हो जाएगा बल्कि कर्मचारियों पर से भी काम का दबाव घटेगा. वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी 27 विभागों में पीएचडी कोर्स चलाता है.

भाषा से इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi University, Online Portal, Du PhD, पीएचडी, दिल्ली यूनिवर्सिटी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com