DU Answer Key 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज डीयू एंट्रेंस टेस्ट 2019 की आंसर-की (DUET 2019 Answer Key) जारी करेगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी 3 जुलाई से 6 जुलाई के बीच हुई परीक्षा की आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जारी करेगी. जिन स्टूडेंट्स ने एंट्रेंस परीक्षा दी थी वे इस वेबसाइट पर जाकर ही आंसर-की (DUET Answer Key 2019) डाउनलोड कर सकेंगे. 7 से 8 जुलाई के बीच आयोजित शेष परीक्षाओं की आंसर की 11 जुलाई, 2019 को जारी की जाएगी. अगर स्टूडेंट आंसर की में जारी किए गए उत्तरों से संतुष्ट नहीं हैं वह 11 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
DUET Answer Key 2019: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
- स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी सबमिट करें.
- आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब आप आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर चुकी है. हंसराज कॉलेज में बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में सामान्य वर्ग के लिए 97.75 फीसदी की कट-ऑफ गई है. लेडी श्रीराम कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में सामान्य वर्ग के लिए 97.75 फीसदी कट-ऑफ गई है. तीसरी कट-ऑफ के आधार एडमिशन की प्रक्रिया आज से 11 जुलाई तक चलने वाली .है
अन्य खबरें
DU Cut Off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीसरी कट-ऑफ के आधार पर 11 जुलाई तक होंगे एडमिशन, देखें लिस्ट
DU Cut off 2019: SRCC, गार्गी, विवेकानंद और अन्य कॉलेजों ने जारी की तीसरी कट-ऑफ, यहां देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं