
DU UG Admission 2025-26: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इससे पहले डीयू ने एडमिशन गाइडलाइन जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स जो एडमिशन लेना चाहते हैं वे सभी नियमों को जान ले ताकि दाखिला लेते समय कोई दिक्कत न हो. जारी गाइडलाइन के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन सीयूईटी यूजी (CUET UG) स्कोर के जरिए होगा. इसके अलावा डीयू ने ये भी बताया है कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल), नॉन-कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) और विदेशी छात्रों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया अलग है.
डीयू एडमिशन से पहले वेबिनार
डीयू के एडमिशन सेल में हुई बैठक के बाद गाइडलाइन प्रॉस्पेक्टस जारी किया गया है. स्टूडेंट्स एडमिशन से संबंधित सभी जानकारी के लिए प्रॉस्पेक्टस देख सकते हैं. एडमिशन से पहले डीयू वेबिनार का आयोजन भी करेगा, जिसमें दाखिले को लेकर सभी डिटेल्स जानकारी दी जाएगी. साथ ही स्टूडेंट्स का कोई सवाल हो तो वह पूछ सकते हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
डीयू में एडमिशन के लिए गाइडलाइंस
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को सीयूईटी स्कोर की जरूरत होगी. इसके अलावा उन्हें 12वीं पास भी करना होगा. नियम के अनुसार, छात्र को एक साथ दो डिग्री कोर्स नहीं कर सकता. CUET परीक्षा में पास होने के बाद DU एडमिशन के लिए छात्रों को सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीसैस-यूजी 2025) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
ये भी पढ़ें-UP BEd एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, 25 मार्च लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं