Delhi University: यूजी कोर्सेज की 70,000 सीट के लिए एक दिन में आए 65,000 आवेदन, 31 अगस्त है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने लगभग 70,000 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज (UG) सीटों के लिए लगभग 65,000 आवेदन आ गए हैं. यहां पढ़ें डिटेल्स.

Delhi University: यूजी कोर्सेज की 70,000 सीट के लिए एक दिन में आए 65,000 आवेदन, 31 अगस्त है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

Delhi University: यूजी कोर्सेज की 70,000 सीट के लिए एक दिन में आए 65,000 आवेदन, 31 अगस्त है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

नई दिल्ली:

Delhi University 2021: एडमिशन पोर्टल  के लाइव होने के 24 घंटे से भी कम समय में, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने लगभग 70,000 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज (UG) सीटों के लिए लगभग 65,000 आवेदन आ गए हैं.

विश्वविद्यालय ने UG कोर्सेज के लिए सोमवार रात आठ बजे अपना एडमिशन पोर्टल खोल दिया था.  विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम 5 बजे तक 64,994 आवेदकों ने विभिन्न यूजी कोर्सेज के लिए पंजीकरण किया था. यूजी कोर्सेज के लिए आवेदन का आखिरी दिन 31 अगस्त  2021 है.

बता दें, पोस्टग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए, विश्वविद्यालय ने मंगलवार शाम 5 बजे तक लगभग 20,000 सीटों के लिए 76,160 पंजीकरण देखे हैं, जबकि MPhil/PhD के लिए 10,835 आवेदन हुए हैं.

MPhil/PhD और PG कोर्सेज में आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हुई थी, वहीं इन कोर्सेज में आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2021 है.

कब आएगी UG कोर्सेज के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट

अधिकारियों के अनुसार पहली कट-ऑफ लिस्ट 7-10 सितंबर के आसपास घोषित होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय बाद में अंक अपडेट करने के लिए विंडो खोलेगा. “जबकि CBSE, ISC बोर्डों ने परिणाम घोषित कर दिए हैं, कई राज्य बोर्ड हैं जिन्होंने अभी तक परिणामों की घोषणा नहीं की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com