Delhi Nursery Admission: नर्सरी में एडमिशन के लिए 29 नवंबर से मिलेंगे फॉर्म, यहां जानिए हर जानकारी

Delhi Nursery Admission: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन के लिए फॉर्म 29 नवंबर से उपलब्ध करा दिए जाएंगे. अभिभावकों को फॉर्म स्कूल से लेकर स्कूल में जमा करना होगा.

Delhi Nursery Admission: नर्सरी में एडमिशन के लिए 29 नवंबर से मिलेंगे फॉर्म, यहां जानिए हर जानकारी

Nursery Admission 2020: एडमिशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2019 निर्धारित की गई है.

खास बातें

  • एडमिशन फॉर्म 29 नवंबर से उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
  • फॉर्म सिर्फ 25 रुपये का होगा.
  • पहली लिस्ट 24 जनवरी को जारी की जाएगी.
नई दिल्ली:

Delhi Nursery Admission: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो रही है. इस प्रक्रिया में 6 साल से कम उम्र के बच्चों के एडमिशन (Delhi Nursery Admission 2020) होंगे. हर साल दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नवंबर-दिसंबर के महीने में ओपन सीट्स के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होती है. शेड्यूल के मुताबिक 28 नवंबर को स्कूल अपनी वेबसाइट पर एडमिशन (Delhi Nursery Admission 2020-2021) के लिए क्राइटेरिया और अन्य जानकारी अपलोड करेंगे और 29 नवंबर को एडमिशन के लिए फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे. दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक एडमिशन के लिए फॉर्म स्कूल से लेकर स्कूल में जमा करना होगा. ये फॉर्म 25 रुपये का होगा. 

स्कूलों द्वारा एडमिशन के लिए चुने गए बच्चों की पहली लिस्ट 24 जनवरी को जारी की जाएगी. निदेशालय ने अपने सर्कुलर में स्कूलों को अभिभावकों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से ड्रा आयोजित करने को कहा है. साथ ही सर्कुलर में ये भी कहा गया कि दिल्ली प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और  कक्षा 1  के स्तर पर बच्चों को एडमिन देने वाले सभी प्राइवेट और गैर सहायता प्राप्त स्कूल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या ईडब्ल्यूएस, वंचित समूहों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करेंगे. 

दिल्ली नर्सरी एडमिशन महत्वपूर्ण तारीखें (Delhi Nursery Admission Important Dates)

स्कूलों की वेबसाइट पर एडमिशन से संबंधित जानकारी अपलोड होने की तारीख- 28 नवंबर 2019
एडमिशन के लिए फॉर्म मिलने की तारीख- 29 नवंबर 2019
एडमिशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख- 27 दिसंबर 2019
ओपन सीट्स के लिए अप्लाई करने वाले बच्चों की डिटेल अपलोड करने की तारीख-10 जनवरी 2020
अप्लाई करने वाले बच्चों के प्वाइंट्स अपलोड करने की तारीख- 17 जनवरी 2020
सेलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स की पहली लिस्ट-24 जनवरी 2020
पहली लिस्ट में मिले प्वाइंट्स को लेकर आवेदकों के प्रश्नों का समाधान- 27 जनवरी से 3 फरवरी 2020
सेलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स की दूसरी लिस्ट- 12 फरवरी 2020
दूसरी लिस्ट में मिले प्वाइंट्स को लेकर आवेदकों के प्रश्नों का समाधान- 13 फरवरी से 19 फरवरी 2020
प्रवेश की बाद की सूची, यदि कोई हो- 6 मार्च 2020
एडमिशन बंद होने की तारीख- 16 मार्च 2020

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
राजस्थान के 7 मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 350 अतिरिक्त सीटें मंजूर
7वीं क्लास का यह छात्र है Data Scientist, इस सॉफ्टवेयर कंपनी में करता है काम