विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2025

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नैतिक मूल्यों की भी होगी पढ़ाई, नए सिलेबस में बच्चों को सीखाया जाएगा 'साइंस ऑफ लिविंग'

Delhi Govt School: दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को व्यवहारिक और नैतिक मूल्यों का ज्ञान देने के लिए नए सिलेबस में बदलाव किए जाएंगे. साथ ही योग और स्वयं-सहायता जैसे विषय को जोड़ा जाएगा.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नैतिक मूल्यों की भी होगी पढ़ाई, नए सिलेबस में बच्चों को सीखाया जाएगा 'साइंस ऑफ लिविंग'
नई दिल्ली:

Delhi School New Syllabus: दिल्ली के स्कूलों में जल्द ही बुजुर्गों की देखभाल, योग और स्वयं-सहायता जैसे विषय पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे. राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के एक अधिकारी ने कहा कि ‘साइंस ऑफ लिविंग' नामक एक नया पाठ्यक्रम छात्रों को योग, एकाग्रता और ‘स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज' सहित ध्यान के विभिन्न रूपों से परिचित कराएगा. उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम केजी से कक्षा 10 तक के छात्रों के लिए होगा. अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि शिक्षा विभाग कृत्रिम मेधा (AI) पर केंद्रित नए पाठ्यक्रम भी विकसित कर रहा है.

बच्चों को एडवांस्ड स्किल्ड बनाना आज के समय की जरूरत है

उन्होंने कहा, ‘‘जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी विकसित होती जा रही है, स्किल को एडवांस बनाने की जरूरत है. इसे पूरा करने के लिए हम नए पाठ्यक्रमों और गतिविधियों पर काम कर रहे हैं जो छात्रों को तकनीक की दुनिया में आगे रहने में मदद करेंगे.''अधिकारी ने बताया कि कई मौजूदा योजनाओं और पाठ्यक्रमों को उनके प्रभाव को बढ़ाने के लिए नयी सामग्री के साथ संशोधित किया जा रहा है.

किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दे सके

उन्होंने कहा कि उनमें से एक है उद्यमिता का तंत्र एवं दृष्टिकोण का नया युग या एनईवी, जो छात्रों को व्यवसाय से संबंधित गतिविधियों से परिचित कराएगा. अधिकारी ने बताया कि एनईवी, ‘बिजनेस ब्लास्टर्स' कार्यक्रम से अलग होगा और इसमें गतिविधियों का एक नया सेट पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रनीति' नामक एक और नया कार्यक्रम सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए शुरू किया जाएगा ताकि उन्हें शासन, लोकतंत्र, सक्रिय नागरिकता और नीति निर्माण का ‘‘व्यावहारिक'' ज्ञान दिया जा सके.

ये भी पढ़ें-AISSEE 2025 Admit Card 2025: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com