विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में रिटायर्ड कर्मियों के लिए निकाली नौकरियां, सैलरी 25,000

दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में रिटायर्ड कर्मियों के लिए निकाली नौकरियां, सैलरी 25,000
प्रतीकात्मक तस्वीर
नयी दिल्ली: शिक्षकों पर काम का अतिरिक्त बोझ घटाने के लिए दिल्ली सरकार ने विभिन्न विभागों के सेवानिवृत कर्मियों को कार्यालय सहायकों और परिसंपदा प्रबंधकों के रूप में अनुबंध के आधार पर रखने का निर्णय लिया है।

शिक्षा निदेशालय ने अपनी एक अधिसूचना में केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार या किसी अन्य राज्य सरकार या स्थानीय निकायों के 65 साल के कम उम्र के सेवानिवृत कर्मियों एवं पूर्व सैनिकों से आवेदन मंगाए हैं।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘सेवानिवृत व्यक्ति सरकारी विद्यालय में कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर कार्यालय सहायक के तौर पर रखे जाएंगे। उनकी संख्या सात सौ तक विद्यार्थियों वाले विद्यालयों दो तथा 700 से अधिक विद्यार्थियों वाले स्कूलों में तीन (नियमित और अनुबंधित मिलाकर) से अधिक नहीं होगी। ’’ 

यहां भी हैं अवसर: DU के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए जॉब, लास्ट डेट 1 फरवरी

अधिसूचना के अनुसार हर सरकारी विद्यालय में एक संपदा प्रबंधक कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर रखा जाएगा, उस विद्यालय में चाहे एक शिफ्ट हो या दो शिफ्ट।

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू से होगा और उसे 25000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा, उसे अन्य कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा।    
आयु की अधिकतम सीमा 65 वर्ष है। आयु की गणना 1 फरवरी, 2016 से होगी। 

ये भी पढ़ें: मिश्र धातु निगम लिमिटेड में मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए जॉब, 15 लाख रुपये तक सैलरी

कंप्यूटर (एमएस वर्ड, एक्सेल, स्प्रेडशीट, इंटरनेट) पर कार्य करने की क्षमता अनिवार्य है।

आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2016 है। और अधिक जानकारी के लिए http://www.edudel.nic.in पर लॉग इन करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com