देश की राजधानी दिल्ली में ‘स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस' बनने जा रहे हैं. जहां पर छात्रों को काफी तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इस स्कूल को दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में बनाया जा रहा है. ‘वर्ड क्लास स्कूल' को बनाने का कार्य जल्द ही शुरू कर दिए जाएगा. वहीं मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने प्रस्तावित विद्यालय भवन के निर्माण स्थल का दौरा किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि सत्येंद्र जैन के साथ बुराड़ी विधाससभा में कादीपुर गाँव में स्कूल बनाने के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया. यहां पर एक सर्वोदय विद्यालय और एक स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का निर्माण होगा जो इस क्षेत्र के 10000 बच्चों को शानदार शिक्षा देंगे.
आज PWD मंत्री @SatyendarJain के साथ बुराड़ी विधाससभा में कादीपुर गाँव में स्कूल बनाने के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया. यहाँ पर एक सर्वोदय विद्यालय और एक स्कूल ऑफ़ एक्सेलेंस का निर्माण होगा जो इस क्षेत्र के 10000 बच्चों को शानदार शिक्षा देंगे. pic.twitter.com/2Xf4I9tenm
— Manish Sisodia (@msisodia) December 21, 2021
इसके अलावा बुराड़ी के MLA संजीव झा ने भी ट्वीट कर बताया कि उपमुख्यमंत्री और सत्येंद्र जैन ने प्रस्तावित विद्यालय भवन के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. आने वाले समय में यह स्कूल देश के सर्वोच्च विद्यालयों में से एक होगा.
बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा इस स्कूल को बनाया जा रहा है. इस स्कूल में सभी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्कूल हब में ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल परिसर बनाया जाएगा और कई सारी प्रयोगशालाएं बनाई जाएगी. बुराड़ी विधानसभा के कादीपुर में बनने वाले स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रस्तावित भवन एवं नक्शा के अनुसार, इसमें 12 - बैडमिंटन कोर्ट, 240 - कमरे अत्याधुनिक क्लासरूम, 4 - बहुउद्देश्यीय खेल कोर्ट, 1000 लोगो की क्षमता वाला समेललन कक्ष, 4 - पुस्तकालय व अत्याधुनिक लेब बनाया जाएगा.
बुराड़ी विधानसभा के कादीपुर में बनने वाले स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का प्रस्तावित भवन एवं नक्शा।
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) December 22, 2021
12 - बैडमिंटन कोर्ट
240 - कमरे अत्याधुनिक क्लासरूम
4 - बहुउद्देश्यीय खेल कोर्ट
1000 लोगो की क्षमता वाला समेललन कक्ष
4 - पुस्तकालय व अत्याधुनिक लेब
'राष्ट्र का निर्माण - शिक्षा के दम पर' pic.twitter.com/JMaZQ62Qrq
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं