विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2022

CUET UG 2022 Exam Postpones: NTA ने क्यों किया 53 एग्जाम सेंटर पर परीक्षा स्थगित, अब 24 से 28 अगस्त तक होगी परीक्षा

CUET UG 2022 Exam: प्रभावित उम्मीदवारों के लिए CUET UG परीक्षा 24 से 28 अगस्त 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. NTA ने इन 53 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा क्यों स्थगित कर दी और आगे क्या कर सकती है जानने के लिए नीचे पढ़ें.

CUET UG 2022 Exam Postpones: NTA ने क्यों किया 53 एग्जाम सेंटर पर परीक्षा स्थगित, अब 24 से 28 अगस्त तक होगी परीक्षा
CUET UG 2022 Exam: NTA ने इन 53 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा क्यों स्थगित कर दी और आगे क्या कर सकती है जानने के लिए नीचे पढ़ें.

CUET UG 2022 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने 6 अगस्त को होने वाली CUET UG 2022 परीक्षा को 53 केंद्रों पर स्थगित कर दिया है. प्रभावित उम्मीदवारों के लिए CUET UG परीक्षा 24 से 28 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी. NTA द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि, "स्थगित परीक्षा 24 से 28 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी, और इसके लिए पुराना वाला एडमिट कार्ड ही मान्य होगा." एनटीए ने प्रभावित उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल और ई-मेल आईडी पर एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित किया है.

JEE Main 2022 Result: जेईई में रिजल्ट आने से पहले जान लें कटऑफ, पिछले 5 वर्षों का Cut off देखें

"यदि नै तारीख सूटेबल नहीं है, तो उम्मीदवार अपनी इच्छा अनुसार तिथि और अपने रोल नंबर की जानकारी देते हुए datechange@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं."

2 अगस्त, 5 अगस्त को देश भर के 50 केंद्रों पर CUET UG 2022 परीक्षा स्थगित कर दी गई है. "5 अगस्त 2022 को पहली पाली के लिए निर्धारित परीक्षा 20 परीक्षा केंद्रों पर स्थगित कर दी गई है. 5 अगस्त 2022 को दूसरी पाली के लिए निर्धारित परीक्षा 30 केंद्रों पर स्थगित की गई है. 

g28va8no

"एनटीए ने कुछ केंद्रों में टेक्निकल इशू होने के कारण परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया. ऑब्जर्वर्स / सिटी कोऑर्डिनेटर से से रिपोर्ट मांगी गई थी. उनके सुझाव के आधार पर, स्थगन का निर्णय लिया गया है. 

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइटों- nta.ac.in और cuet.samarth.ac.in के संपर्क में बने रहें.

AEEE 2022 Phase 2 result: किसी भी समय आ सकता है AEEE रिजल्ट, जारी होने से पहले जान लें फायदे की बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com