विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2022

CUET PG 2022 आज से शुरू, एग्जाम टाइमिंग और जरूरी निर्देशों के साथ चेकलिस्ट देखें

CUET PG 2022: सीयूईटी पीजी की परीक्षा आज से शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा में तीन लाख से अधिक उम्मीदवार भाग ले रहे हैं.

CUET PG 2022 आज से शुरू, एग्जाम टाइमिंग और जरूरी निर्देशों के साथ चेकलिस्ट देखें
CUET PG 2022 आज से शुरू, एग्जाम टाइमिंग और जरूरी निर्देशों के साथ चेकलिस्ट देखें
नई दिल्ली:

CUET PG 2022: पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी पीजी परीक्षा (CUET PG exam) आज से शुरू हो रही है. एनटीए (NTA) ने इस परीक्षा के लिए पूरी तैयार कर ली है. यह परीक्षा देश में 500  शहरों और विदेशों में 13 शहरों में आयोजित की जा रही है. सीयूईटी पीजी परीक्षा (CUET PG 2022 ) में 3.57 लाख उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है. सीयूईटी पीजी परीक्षा 1 सितंबर से शुरू होकर 12 सितंबर 2022 तक चलेगी. सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड (CUET PG admit card) पहले ही जारी कर दिया गया है. बता दें कि सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 1 से 3 सितंबर तक होने वाली परीक्षा के लिए ही जारी किया गया है. इसके बाद की तिथि में होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे. सीयूईटी पीजी (CUET PG 2022 ) परीक्षा आज बस कुछ ही घंटों में शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम की टाइमिंग और परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 गाइडलाइन्स के साथ कुछ अन्य जरूरी निर्देशों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. 

NEET 2022: नीट आंसर-की को चैलेंज देने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें मौका बस इस डेट तक

रिपोर्टिंग टाइम

सीयूईटी पीजी परीक्षा (CUET PG exam) में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के तुरंत बाद अपनी सीट लेनी होगी. छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के लिए सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड को दिखाना होगा. 

NEET 2022: NTA ने जारी की नई अपडेट, दोबारा ली जाएगी नीट परीक्षा 

परीक्षा की टाइमिंग

सीयूईटी पीजी 2022 (CUET PG 2022) की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड यानी सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा आज सुबह 10 बजे से शुरू होने जा रही है. सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा (CUET PG 2022 exam) दो स्लॉट में आयोजित की जाएगी. पहले स्लॉट की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी, वहीं दूसरे स्लॉट की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. 

CUET PG 2022: परीक्षा केंद्र के लिए जरूरी निर्देश

1.सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड (CUET PG admit card) को A4 साइज के पेपर पर डाउनलोड करें और उसकी कम से कम 2 से 3 कॉपी लेकर जाएं. एडमिट कार्ड और वैलिट आईडी प्रूफ के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा.

2. परीक्षा केंद्र पर एक वैध आईडी प्रूफ और एक हालिया फोटोग्राफ लेकर जरूर जाएं.

3. सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र स्थल, समय और महत्वपूर्ण निर्देशों की जांच करें.

4.परीक्षा केंद्र पर सभी उम्मीदवारों को कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. 

5.परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार ओएमआर शीट भरने के लिए नीली या काली स्याही वाला पेन लेकर जाएं.

6. फेस मास्क पहनकर जाएं और साथ में हैंड सैनिटाइज़र (50 मिली) ले जाएं.

7. पानी की पारदर्शी बोतल भी लेकर जाएं.

8. मधुमेह रोगी हैं तो अपनी दवा साथ लेकर जाएं.

9.इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवार, दिव्यांगता प्रमाण पत्रों को साथ में ले जाना न भूलें. 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : जब भी चुनाव आता है, साबरमती नदी का विकास हो जाता है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com