विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2021

CUCET 2021: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए शुरू हुए आवेदन, ऐसे भरें फॉर्म, पढ़ें डिटेल्स

CUCET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

CUCET 2021: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए शुरू हुए आवेदन, ऐसे भरें फॉर्म, पढ़ें डिटेल्स
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

CUCET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.जिसके माध्यम से सभी 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में विभिन्न यूजी, पीजी और इंटीग्रेटेड कोर्सेज में एडमिशन दिए जाएंगे. आइए जानते हैं कैसे करना है आवेदन.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 सितंबर है. आवेदन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर (रात 11:50 बजे तक) है. CUCET परीक्षा 2021 का आयोजन 15, 16, 23 और 24 सितंबर 2021 को किया जाएगा.

CUCET 2021: ये है आवेदन फीस

आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये और एससी/एसटी/ट्रांसजेंडर के लिए 350 रुपये है. PWD उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

CUCET 2021: कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cucet.nta.nic.in पर क्लिक करें.

स्टेप 2-  ‘Registration for CU-CET 2021' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- ईमेल ID और मोबाइल नंबर डालें.

स्टेप 4- अब जनरेटेड एप्लीकेशन नंबर को नोट डाउन कर लें.

स्टेप 5- फोटोग्राफ और सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

स्टेप 6- एप्लीकेशन फीस भरें.

स्टेप 7- भविष्य के फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

क्या है CUCET

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, उन छात्रों के लिए भारत में एक प्रवेश परीक्षा है, जो भारत में केंद्रीय विश्वविद्यालयों अधिनियम, 2009 द्वारा स्थापित 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में  ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी कोर्सेज करना चाहते हैं. CUCET परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले आपको फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद आप परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

UG कोर्सेज के लिए

मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए.

PG कोर्सेज के लिए

मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.

नोट: किसी भी सवाल या डाउट्स के लिए, उम्मीदवार NTA हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या NTA को cucet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com