CTET Exam Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड गुरुवार रात 12 बजे जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. सीबीएसई द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त को किया जा रहा है. इस परीक्षा के सीबीएसई ने लगभग सारी तैयारी कर ली है. परीक्षा केंद्रों पर नकल, पेपर आउट जैसे मामलों को रोकने के लिए कड़े इंतेजाम किए गए हैं. यही नहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले रिपोर्ट करने को कहा गया है. अभ्यर्थी अगल लेट होता है तो वह परीक्षा देने से वंचित हो सकता है. सीबीएसई ने परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.
सीटीईटी परीक्षा 2023 देने जा रही उम्मीदवारों के लिए दिशानिर्देश (CTET Exam 2023 Guidelines for candidates)
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 के साथ अपनी एक आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) लेकर जाना होगा.
सीटीईटी एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ के साथ अभ्यर्थी अपना बॉल प्वाइंट पेन (काला या नीला) लेकर जाएं. पेंसिल लेकर जाने की मनाही है.
अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.
परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा.
सीटीईटी ड्रेस कोड (CTET Dress Code)
सीटीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों का एडिमट कार्ड और आईडी प्रूफ के अलावा कुछ भी साथ लेकर जाने की मनाही है. अभ्यर्थियों को घड़ी के साथ-साथ किसी भी तरह का गहना पहनकर जाने की सख्त मनाही है. सीटीईटी परीक्षा में बड़ी जूलरी, पर्स, हैंडबैग, बैग लेकर जाना मना है. मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, हेडफोन, ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर भी पाबंदी है.
केंद्रीय, नवोदय और आर्मी स्कूल में मौके (Central, Navodaya and Army Schools)
सीटीईटी पेपर 1 पास करने वाले को कक्षा 1 से पांचवीं कक्षा तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माना जाएगा, वहीं पेपर 2 क्वालीफाई करने वाले को कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माना जाएगा. बता दें कि सीटीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं