विज्ञापन
Story ProgressBack

CTET 2024 आंसर-की जारी, चैलेंज विंडो 10 फरवरी तक खुली रहेगी, Check Direct Link

CBSE CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) का आंसर-की जारी कर दिया है. साथ ही ऑब्जेक्शन विंडो भी एक्टिव कर दिया है.

Read Time: 3 mins
CTET 2024 आंसर-की जारी, चैलेंज विंडो 10 फरवरी तक खुली रहेगी, Check Direct Link
CTET 2024 आंसर-की जारी, चैलेंज विंडो 10 फरवरी तक खुली रहेगी
नई दिल्ली:

CTET 2024 Answer Key Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीईटी 2024 आंसर-की जारी कर दिया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस साल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल सीटीईटी के 18वीं संस्करण के लिए 22 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था. CTET answer key 2024 Link

CBSE कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को साल में 1200 घंटे की पढ़ाई पर मिलेंगे 40 क्रेडिट प्वाइंट्स

आंसर-की के साथ ही सीबीएसई ने सीटीईटी आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो भी खोल दिया है. ऐसे में जो उम्मीदवार सीईटी आंसर-की 2024 को लेकर संतुष्ट नहीं है, वे ऑब्जेक्शन विंडो के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1000 रुपये की गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करना होगा. साथ ही अपनी आपत्ति के संबंध में डॉक्यूमेंट्स भी साइट पर उपलोड करने होंगे. सीटीईटी आंसर-की 2024 पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी है.  

सीईटी 2024 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें |  How to download CBSE CTET 2024 Answer Key

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद सीईटी प्रोविजनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

  • अब अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉगइन करें.

  • ऐसा करने पर आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • सीटीईटी आंसर-की पीडीएफ डाउनलोड करें.

  • अब आंसर-की से अपने आंसर की सावधानीपूर्वक जांच करें और सीईटी रिजल्ट जांचें. 

पिछले साल बोर्ड ने डिजीलॉकर का उपयोग करके सीईटी मार्कशीट और सर्टिफिकेट भेजे थे, ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी बोर्ड ऐसा ही करेगा. सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए डिजिलॉकर अकाउंट क्रिएट किया जाएगा. इसमें उम्मीदवारों को उनके सीबीएसई रजिस्ट्रेशन से जुड़े मोबाइल नंबरों पर लॉगिन जानकारी दी जाएगी. 

CBSE Admit Card 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी, स्टूडेंट स्कूल से करें कलेक्ट Download Link

सीटीईटी 2024 यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को देशभर के 135 शहरों के 3,418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. यह सीईटी का 18वीं संस्करण है. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं. दोनों पेपरों के लिए कुल 26,93526 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जबकि परीक्षा के दौरान उपस्थिति दर लगभग 84 प्रतिशत रही.

CBSE कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को साल में 1200 घंटे की पढ़ाई पर मिलेंगे 40 क्रेडिट प्वाइंट्स


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
CBSE बोर्ड ने स्किल विषयों के पाठ्यक्रम में किया संशोधन, कक्षा 9वीं, 11वीं के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 10वीं के IT सब्जेक्ट में ये बदलेगा
CTET 2024 आंसर-की जारी, चैलेंज विंडो 10 फरवरी तक खुली रहेगी, Check Direct Link
West Bengal HS Result 2024: पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट की तारीख और समय घोषित, स्कोर चेक करें 
Next Article
West Bengal HS Result 2024: पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड रिजल्ट की तारीख और समय घोषित, स्कोर चेक करें 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;