CTET 2024 Answer Key: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 24 जुलाई को सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) की आंसर-की और ओएमआर आंसर शीट जारी कर दी है. सीबीएसई ने जुलाई सत्र की परीक्षा के लिए सीटीईटी 2024 प्रोविजनल आंसर-की जारी किया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से सीटीईटी आंसर-की 2024 डाउनलोड करें अपने आंसर से मिलान करें. सीटीईटी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.
CTET 2024 Answer Key: डायरेक्ट लिंक
CTET 2024 आंसर-की जल्द, योग्य होने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 60% अंक की जरूरत
चैलेंज फीस 1000 रुपये प्रति प्रश्न
सीबीएसई ने सीटीईटी प्रोविजनल आंसर-की चैलेंज विंडो भी सक्रिय कर दिया है. जो उम्मीदवार सीटीईटी 2024 आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 जुलाई रात 11:59 बजे तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. सीटीईटी प्रोविजनल आंसर-की 2024 को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1000 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क देना होगा. चुनौती के लिए शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से माध्यम से जमा करना होगा.
जनरल कैटेगरी को चाहिए 60 प्रतिशत अंक
सीटीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% कुल अंक प्राप्त करने होंगे, जो 150 में से 90 अंकों के बराबर है. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), और विकलांग व्यक्तियों (PwD) सहित आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 55% कुल अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है, जो 150 में से न्यूनतम 82 अंकों के बराबर है.
क्यों होती है सीटीईटी परीक्षा
सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सीबीएसई बोर्ड द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार होती है. इस परीक्षा के तहत शिक्षकों की दक्षता, बुद्धिमता और योग्यता के साथ प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर चुनौतियों से निपटने में उनकी क्षमता का आकलन किया जाता है. सीटीईटी परीक्षा में पेपर होते हैं – पेपर -1 और पेपर -2. इसमें पेपर -1 उन लोगों के लिए होता है जो स्कूलों में 1 से 5वीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, जबकि पेपर -2 उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं. जुलाई सत्र की सीटीईटी परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की गई थी. परीक्षा दो पालियों में हुई थी.
सीटीईटी आंसर-की 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to download CTET 2024 Answer Key
सीटीईटी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर सीटीईटी प्रोविजनल आंर-की लिंक पर क्लिक करें.
अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज कर लॉगिन करें.
ऐसा करने के साथ ही सीटीईटी 2024 आंसर-की पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी.
अब सीटीईटी आंसर-की डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं