विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

COVID-19: मानव संसाधन विकास मंत्री ने लॉन्च किया 'YUKTI' पोर्टल, जानिए डिटेल

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल "निशंक"  (Ramesh Pokhriyal) ने आज नई दिल्ली में एक वेब-पोर्टल YUKTI लॉन्च किया है.

COVID-19: मानव संसाधन विकास मंत्री ने लॉन्च किया 'YUKTI' पोर्टल, जानिए डिटेल
मानव संसाधन विकास मंत्री ने वेब-पोर्टल YUKTI लॉन्च किया है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल "निशंक"  (Ramesh Pokhriyal) ने एक वेब-पोर्टल YUKTI (यंग इंडिया कॉम्बेटिंग कोविड विद नॉलेज, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन) लॉन्च किया है. शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह MHRD के प्रयासों और पहल को मॉनिटर और रिकॉर्ड करने के लिए एक यूनीक पोर्टल और डैशबोर्ड है. ये पोर्टल कोविड-19 की विभिन्न चुनौतियों को संपूर्ण और व्यापक तरीके से कवर करेगा. 

इस बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए हमारा प्राथमिक उद्देश्य सबसे पहले हमारी एकेडमिक कम्युनिटी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना है और स्टूडेंट्स के लिए हाई क्वालिटी लर्निंग एनवायरमेंट बनाना है. उन्होंने आगे कहा, "इस मुश्किल समय में इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ये पोर्टल मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक प्रयास है."

मानव संसाधन विकास मंत्री ने बताया कि ये पोर्टल एकेडमिक्स में इंस्टीट्यूशन द्वारा किए गए प्रयासों, खासकर कोविड-19 से संबंधित रिसर्च, सामाजिक पहल और स्टूडेंट्स की भलाई के लिए किए गए प्रयासों को कवर करेगा. ये पोर्टल बड़े पैमाने पर एकेडमिक कम्युनिटी को बेहतरीन सर्विस देने के लिए क्वालिटेटिव और क्वांटिटेटिव पेरामिटर्स को कवर करेगा. इस पोर्टल के जरिए इंस्टीट्यूशन विभिन्न चुनौतियों के लिए अपनी रणनीतियों को साझा कर सकेंगे. 

मानव संसाधन विकास मंत्री ने उम्मीद जताई कि यह पोर्टल बेहतर योजना के लिए इनपुट देगा और MHRD को आने वाले छह महीनों के लिए उनकी गतिविधियों को बेहतर तरीके से मॉनिटर करने के योग्य बनाएगा. 

उन्होंने ये भी कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि यह पोर्टल छात्र पदोन्नति नीतियों, प्लेसमेंट से संबंधित चुनौतियों और इस चुनौतीपूर्ण समय में छात्रों की शारीरिक और मानसिक भलाई से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों में मदद करेगा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com