विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

Coronavirus: इस यूनिवर्सिटी की बड़ी घोषणा, जनवरी 2021 तक बंद रह सकता है कैंपस

अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2021 तक लाइव क्लासेस फिर से शुरू नहीं कर सकती है.

Coronavirus: इस यूनिवर्सिटी की बड़ी घोषणा, जनवरी 2021 तक बंद रह सकता है कैंपस
अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी जनवरी 2021 तक कैंपस बंद रख सकती है.
नई दिल्ली:

अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी (Boston University) ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2021 तक लाइव क्लासेस फिर से शुरू नहीं कर सकती है. इस तरह की घोषणा करने वाली अमेरिका की यह पहली यूनिवर्सिटी है, जिसने लाइव क्लासेस को लेकर ये घोषणा की है. अगर पब्लिक हेल्थ के अधिकारी स्टूडेंट्स के एक साथ एकत्रित होने को असुरक्षित बताते हैं तो कैंपस अगले साल की शुरुआत तक बंद रह सकता है. 

बोस्टन यूनिवर्सिटी अमेरिका की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, जिसमें करीब 33,000 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. यूनिवर्सिटी ने अपने प्लान बीयू टुडे साइट पर साझा किए हैं, जिसे यूनिवर्सिटी का कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट मैनेज करता है. कोरोनावायरस की वजह से बोस्टन यूनिवर्सिटी को 22 मार्च को बंद किया गया था.

बीयू के अध्यक्ष रॉबर्ट ब्राउन ने पांच कार्य समूहों को बुलाया है जो सभी कोविड -19 "रिकवरी प्लान" में योगदान दे रहे हैं. उनमें एक समूह रिमोट लर्निंग और आवासीय जीवन की जांच कर रहा है. बोस्टन यूनिवर्सिटी ने अपने एक आर्टिकल में बताया कि अगर स्वास्थ्य अधिकारी सलाह देते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग को जारी रखना चाहिए तो जनवरी में यूनिवर्सिटी की क्लासेस शुरू की जाएंगी.  बीयू ने अपनी सभी समर क्लासेस को भी रद्द कर दिया है.

नॉन प्रॉफिट काउंसिल ऑफ इंडिपेंडेंट कॉलेज के अध्यक्ष 'रिचर्ड एकमैन' का कहना है, "उनके ग्रुप के 659 कॉलेजों में से कुछ ने ये विचार करना शुरू कर दिया है कि क्या उन्हें भी कैंपस खोलने की डेट को स्थगित कर देना चाहिए. वहीं, कुछ कॉलेज खोलने में एक महीने की देरी करने पर चर्चा कर रहे हैं. जबकि, कुछ छुट्टियों को और बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. ये सभी बेहतर स्वास्थ्य जानकारी प्राप्त करने का इंतजार कर रहे हैं. "

माना जा रहा है कि अगर कॉलेज खुलते भी हैं तो स्टडेंट्स की गिनती कम हो सकती है, क्योंकि कई परिवारों को पैसों का काफी नुकसान हुआ है. स्टूडेंट्स एडमिशन में देरी कर सकते हैं या फिर सस्ते पब्लिक कॉलेज चुन सकते हैं. 

वहीं, बोस्टन यूनिवर्सिटी में काम करने वाले समूह भी इस बात की जांच कर रहे हैं कि जब कैंपस में क्लासेस शुरू होंगी तो क्या होगा.  बीयू अध्यक्ष ब्राउन कहते हैं, " बिजनेस में वापसी करना पहले जितना आसान नहीं होगा. "
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com