कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कामरूप मेट्रो जिले में सभी शैक्षणिक संस्थान और हॉस्टल 15 दिनों तक बंद रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर COVID-19 मामलों की संख्या एक सीमा तक पहुंच जाए, तो अन्य जिलों को भी इस दिशा का पालन करना चाहिए.
हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा, "कामरूप मेट्रो में 1000 से अधिक मामलों को देखते हुए मैंने DC को हॉस्टल सहित सभी शिक्षण संस्थानों को अब 15 दिनों के लिए बंद करने की सलाह दी है. अन्य सभी जिले, जहां संक्रमितों की संख्या एक सीमा तक पहुंचती है, उन्हें भी यह फॉलो करना चाहिए."
#AssamCovidUpdate
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 26, 2021
With cases in Kamrup Metro exceeding 1000, I've advised DC to shut down all educational instns including hostels for 15 days for now. All other districts, where the numbers reach a threshold that require such measures, shall follow suit.
Staying ???? is YOUR ????
वहीं, इससे पहले उन्होंने सूचित किया था कि अगर COVID-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 1,000 का आंकड़ा पार कर जाती है तो कामरूप मेट्रो जिला प्रशासन शैक्षणिक संस्थानों और छात्रावासों को बंद करने का निर्णय ले सकता है.
हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, जिले में वर्तमान में 1,153 सक्रिय मामले हैं.
इससे पहले उन्होंने यह भी कहा था कि 100 से अधिक सक्रिय COVID -19 मामलों वाले जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं