विज्ञापन
This Article is From May 18, 2017

CUSAT CAT 2017: कोचीन यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीटेक का रिजल्‍ट

अब तक कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने केवल बीटेक के ही परिणाम घोषित किए हैं. वहीं पीजी कार्यक्रमों के परिणाम आज दोपहर तक घोषित किए जाएंगे. रिजल्‍ट आने के बाद यूनिवर्सिटी का अगला कदम काउं‍सलिंग प्रोसेस शुरू करना होगा.

CUSAT CAT 2017: कोचीन यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीटेक का रिजल्‍ट
कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने केवल बीटेक के ही परिणाम घोषित किए हैं.
कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CUSAT) ने आधिकारिक वेबसाइट पर CUSAT कैट 2017 का परिणाम घोषित कर दिया है. आपको बता दें कि CUSAT कैट बी.टेक के लिए उम्मीदवारों के चयन और कोचीन विश्वविद्यालय में कार्यक्रमों और पीजी कार्यक्रमों की पेशकश के लिए आयोजित किया जाता है. अब तक विश्वविद्यालय ने केवल बीटेक के ही परिणाम घोषित किए हैं. वहीं पीजी कार्यक्रमों के परिणाम आज दोपहर तक घोषित किए जाएंगे. रिजल्‍ट आने के बाद यूनिवर्सिटी का अगला कदम काउं‍सलिंग प्रोसेस शुरू करना होगा.

बी.टेक CUSAT CAT 2017 का रिजल्‍ट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है.

अपना रिजल्‍ट चैक करने के लिए इन स्‍टैप्‍स को फॉलों करें.

Step one: CUSAT की ऑफिशियल वेबसाइट cusat.nic.in पर जाएं.

Step two: अब रिजल्‍ट के बटन पर क्लिक करें. यह आपको यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल रिजल्‍ट पोर्टल पर ले जाएगा.

Step three: अब अपना रोल नम्‍बर दर्ज करें और सब्‍मिट के बटन पर क्लिक करें.
 
cusat cat 2017 result btech

अब आप अपना रिजल्‍ट चैक कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
CUSAT CAT 2017: कोचीन यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीटेक का रिजल्‍ट
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com