विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 11, 2020

CLAT 2020: इस दिन होगी क्लैट परीक्षा, जानिए ए़डमिट कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी

CLAT 2020 Exam: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ ने CLAT 2020 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है.

Read Time: 2 mins
CLAT 2020: इस दिन होगी क्लैट परीक्षा, जानिए ए़डमिट कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी
CLAT 2020: क्लैट परीक्षा 7 सितंबर को होगी.
नई दिल्ली:

CLAT 2020 Exam: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ ने CLAT 2020 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. CLAT 2020 परीक्षा 7 सितंबर को दोपहर 2 से 4 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. पहले  क्लैट एग्जाम 22 अगस्त को होने वाला था. लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. अब CLAT 2020 का एग्जाम 7 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. 

7 सितंबर को क्लैट 2020 परीक्षा आयोजित करने का निर्णय NLU के कंसोर्टियम की जनरल बॉडी की बैठक में लिया गया है. यह मीटिंग COVID-19 महामारी के संदर्भ में उठाए गए एहतियाती उपायों की समीक्षा करने और CLAT 2020 परीक्षा आयोजित करने की तारीख तय करने के लिए आयोजित की गई थी. 

CLAT 2020 एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. छात्र अपना CLAT एडमिट कार्ड 24 अगस्त से consortiumofnlus.ac.in  वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.  CLAT 2020 के एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्रों और उम्मीदवारों के रोल नंबर की डिटेल उपलब्ध होगी. 

छात्रों  और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंसोर्टियम निरंतर आधार पर स्थानों की समीक्षा करेगा. परीक्षा या एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर लॉग इन करके अपडेट ले सकते हैं. 

CLAT क्या है?
कॉमल लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है. इस एग्जाम के जरिए अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) लॉ कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है. देश में 22 लॉ यूनिवर्सिटी इस कोर्स को कराती हैं. नवंबर 2019 में कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट के एग्जाम और सवालों के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अब 200 के बजाय 150 सवाल ही करने होंगे. क्लैट 2020 एग्जाम में अंग्रेजी भाषा, करेंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव तकनीक से सवाल पूछे जाएंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET UG 2024: नीट यूजी काउंसलिंग में हो सकती है देरी, शेड्यूल अब तक नहीं हुआ जारी 
CLAT 2020: इस दिन होगी क्लैट परीक्षा, जानिए ए़डमिट कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी
CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास
Next Article
CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;