CLAT 2020: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2020) की फाइनल 'आंसर की' जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल परीक्षा दी है, वह आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in. पर जा सकते हैं. बता दें, इससे पहले भी एक आंसर की (Answer Key) जारी की गई थी, लेकिन वह प्रोविजनल थी. इस बार जारी की गई आंसर की (Answer Key) फाइनल है. वहीं परीक्षा के लिए मेरिट लिस्ट 5 अक्टूबर, 2020 को आधिकारिक साइट पर ही जारी की जाएगी.
कोविड-19: दिल्ली के सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिए निर्देश
CLAT Final Answer Key 2020: कैसे डाउनलोड करें आंसर-की.
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in. पर जाएं,
स्टेप 2- "CLAT Final Answer Key 2020" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार Answer Key देख सकते हैं.
स्टेप 4- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (अधिक जानकारी जानने के लिए यहां क्लिक करें)
MHT CET 2020: जारी हुए PCM ग्रुप के एडमिट कार्ड, यहां से डायरेक्ट करें डाउनलोड
इस साल CLAT परीक्षा के एडमिट कार्ड 68,833 उम्मीदवारों ने डाउनलोड किए थे. इनमें से 86.20% उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. परिणाम आधिकारिक साइट पर जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. CLAT 2020 प्रवेश की तारीखों के अनुसार, काउंसलिंग फीस देने की प्रक्रिया 6 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक शुरू होगी.
उम्मीदवार 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2020 के बीच काउंसलिंग प्रक्रिया और प्रवेश का विकल्प चुन सकते हैं. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की जांच कर सकते है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं