CLAT 2020: क्लैट 2020 के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया इस दिन होगी शुरू, जानिए डिटेल

CLAT 2020 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर को शुरू होगी.

CLAT 2020: क्लैट 2020 के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया इस दिन होगी शुरू, जानिए डिटेल

CLAT Counselling 2020: क्लैट 2020 परीक्षा का रिजल्ट 5 अक्टूबर को जारी होगा,

नई दिल्ली :

CLAT 2020 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर को शुरू होगी. क्लैट 2020 परीक्षा का रिजल्ट 5 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची CLAT 2020 के रिजल्ट की घोषणा होने के बाद CLAT 2020 के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा. 

एनएलयू (NLU) कंसोर्टियम क्वालीफाइड उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से CLAT 2020 काउंसलिंग के कॉल लेटर या आमंत्रण पत्र भेजेगा. CLAT 2020 काउंसलिंग के लिए कॉल लेटर को प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण करवाना होगा, काउंसलिंग की फीस का भुगतान करना होगा, और एनएलयू एडमिशन की फीस भी जमा करनी होगी. 

क्लैट 2020 के लिए सीट अलॉटमेंट की पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की जाएगी. सीट अलॉटमेंट के बाद उम्मीदवार अपनी सीट लॉक कर सकेंगे. 

बता दें कि पंजीकरण के समय उम्मीदवार द्वारा दर्ज प्राथमिकताओं और CLAT 2020 में उम्मीदवार की रैंक के आधार पर सीट अलॉट की जाएगी. वहीं, सीट अलॉटमेंट के लिए दूसरी लिस्ट 11 अक्टूबर और तीसरी लिस्ट 14 अक्टूबर को जारी की जाएगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

CLAT Counselling 2020: ये है काउंसलिंग की प्रक्रिया
- सबसे पहले latconsortiumofnlu.ac.in पर जाएं. 
- इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल डालें.
- अब काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें. 
- इसके बाद सांकेतिक अलॉटमेंट लिस्ट देखें.
- जिन उम्मीदवारों का लिस्ट में नाम होगा उन्हें काउंसलिंग की फीस जमा करनी होगी. 
- अब सीट लॉक का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
- अलॉटमेंट लिस्ट की कॉपी सेलेक्ट करें.