विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2020

CM अरविंद केजरीवाल ने की 'मिड डे मील राशन किट' की शुरुआत, 6 महीनों के लिए छात्रों को दिया जाएगा राशन

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील (Mid-Day Meal) योजना में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है.

CM अरविंद केजरीवाल ने की 'मिड डे मील राशन किट' की शुरुआत, 6 महीनों के लिए छात्रों को दिया जाएगा राशन
CM अरविंद केजरीवाल ने की 'मिड डे मील राशन किट' की शुरुआत.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील (Mid-Day Meal) योजना में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया है. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि अब से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों के नाम पर उनके अभिभावकों को राशन दिया जाएगा. अभिभावक राशन किट बच्चे के स्कूल से ले सकते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने आज इस योजना 'मिड डे मील राशन किट' की शुरुआत की और राशन किट लॉन्च की.

12njf3b8

बता दें कि दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील मुफ्त में मुहैया कराती है. लेकिन कोरोनावायरस के चलते दिल्ली में स्कूल लंबे समय से बंद हैं. इसलिए दिल्ली सरकार मिड डे मील की जगह छात्रों के अभिभावकों के खातों में मार्च महीने से अब तक पैसा ट्रांसफर कर रही थी. लेकिन अब दिल्ली सरकार ने छात्रों को नए तरीके से मिड डे मील देने का फैसला किया है. 

इस राशन किट में प्राइमरी क्लास के छात्रों के लिए कुल 20 किलो अनाज (गेहूं, चावल, दाल) और  तेल मिलेगा. इस राशन किट में 6 महीने का राशन होगा. वहीं, अपर प्राइमरी के लिए कुल 30 किलो (गेहूं, चावल, दाल) और तेल मिलेगा. यह राशन किट भी 6 महीने के लिए होगी.

pa11t52g

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना अगले 6 महीने के लिए लागू रहेगी और 6 महीने के लिए राशन किट छात्रों के अभिभावकों को एक साथ ही दी जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com