![CGSOS Open School: छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 26 मार्च से, सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा CGSOS Open School: छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 26 मार्च से, सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा](https://c.ndtvimg.com/2022-06/9uq7tjng_gujrat-board-exam_625x300_23_June_22.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
CGSOS Open School Class 10th, 12th Board Exam Time Table 2025: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल (CGSOS) ने सीजीएसओएस बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीख जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं मार्च में होंगी. सीजीएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. जो छात्र छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड से 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 दे रहे हैं, वे स्कूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाकर सीजीएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं. टाइम टेबल के साथ-साथ सीजीएसओएस ने बोर्ड परीक्षा के लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं.
CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड कब होगा जारी, लेटेस्ट अपडेट
सीजीएसओएस बोर्ड परीक्षा 2025 शेड्यूल के मुताबिक सीजीएसओएस कक्षा 12वीं यानी इंटर ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षाएं (CGSOS Class 12th inter open school board exam 2025) 26 मार्च से 21 अप्रैल 2025 तक होंगी. सीजीएसओएस कक्षा 12वीं की परीक्षा 26 मार्च को हिंदी विषय के साथ शुरू होगी और 21 अप्रैल को इकोनॉमिक्स विषय के पेपर के साथ खत्म होगी. वहीं छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षाएं (CGSOS Class 10th Matric open school board exam 2025) 27 मार्च से 21 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. सीजीएसओएस कक्षा 10वीं परीक्षा 27 मार्च को हिंदी विषय की परीक्षा के साथ शुरू होगी और 17 अप्रैल को संस्कृत विषय के साथ खत्म होगी.
सिंगल शिफ्ट में परीक्षा 8.30 बजे से
सीजीएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में होंगी. परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू होंगी 11.45 बजे तक चलेगी. छात्रों को परीक्षा हॉल में अपनी सीट पर 8.30 बजे तक बैठ जाना होगा. वहीं हॉल में आंसर शीट 8.35 बजे और क्यूश्चन पेपर 8.40 बजे वितरित किया जाएगा. स्टूडेंट सुबह 8.45 से प्रश्नों का जवाब आंसर-शीट में लिख सकेंगे.
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, Download Link
परीक्षा तारीखों में नहीं होगा बदलाव
छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि परीक्षा के दौरान सरकार द्वारा कोई अवकाश या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षा अपने तय तारीख पर आयोजित की जाएगी. अगर सीजीएसओएस 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीख और समय में किसी तरह का बदलाव किया जाता है, तो स्कूल बोर्ड उसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा.
सीजीएसओएस कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं कब होंगी
बोर्ड ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित करने का निर्देश दिया. बोर्ड ने सीजीएसओएस कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षा के दिन हाई स्कूल कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा और हाई स्कूल की थ्योरी परीक्षा के दिन 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने का सुझाव दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं