छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी (CG TET 2017) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में हिस्सा ले चुके आवेदक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. गौरतलब है कि यह परीक्षा पिछले साल दिसंबर में आयोजित की गई थी. CG TET 2017 का पेपर टू की परीक्षा कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए जबकि पेपर वन की परीक्षा कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए आयोजित की गई थी. CG TET फाइलन का आंसर की छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.
यह भी पढ़ें: Syndicate Bank PO 2018 का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना परिणाम
ऐसे देखें अपना परिणाम- इस परीक्षा में शामिल हो चुके आवेदक अपना परिणाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर लॉग इन करते ही वह वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे. जहां से उन्हें CG TET 2017 का लिंक दिखेगा.
VIDEO: यूपीएससी टॉपर से विशेष बातचीत.
इस लिंक पर क्लिक करते ही उनसे उनका रोल नंबर पूछा जाएगा. रोल नंबर व अन्य जानकारी देते ही आप अपना परिणाम देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं