CGBSE 10th, 12th Results 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए है. हाईस्कूल परीक्षा 2023 में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं. बोर्ड परीक्षा में पास होने वालों में छात्राओं का प्रतिशत 79.16 एवं बालकों का प्रतिशत 70.26 रहा है. हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2023 में 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी, 83.64 प्रतिशत लड़कियां और 75.36 प्रतिशत लड़के पास हुई हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा में 3,37,569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे.
CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट में अभी देरी, जानिए कब आएगा रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 3,30,681 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 1,52,891 लड़के और 1,77,790 लड़कियां शामिल हुईं, जिनमें से 3,30,055 परीक्षार्थियों के नतीजे घोषित किए गए. घोषित परीक्षा परिणाम में कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2,47,721 अर्थात कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का 75.05 प्रतिशत रहा है. उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 रहा है. प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 33.30 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 36.32 प्रतिशत और 5.43 प्रतिशत विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है.
पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट बेहतर
छत्तीसगढ़ बोर्ड की साल 2022 हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में परीक्षा परिणाम 74.23 प्रतिशत रहा था. इस तरह पिछले साल के मुकाबले इस साल परीक्षा परिणाम में करीब 0.82 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
लड़कियां रही लड़कों से आगे
हायर सेकेंडरी परीक्षा 2023 में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 1,43,919 लड़के और 1,79,706 लड़कियां थीं. बोर्ड ने 3,23,266 परीक्षार्थियों के नतीजे घोषित किए हैं, इस साल हायर सेकेंडरी का पास प्रतिशत 79.96 रहा है. इस परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 83.64 और लड़कों का 75.36 रहा है. प्रथम श्रेणी में 26.96 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 45.15 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में 7.85 प्रतिशत छात्र पास हुए है.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 10वीं 12वीं के सभी टॉप टेन छात्रों को पिछले साल की तरह हेलीकॉप्टर टूर कराया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं