विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2017

RPSC 2nd Grade भर्ती परीक्षा में हुआ बदलाव, जानें कब होगा एग्‍जाम

RPSC 2nd Grade भर्ती परीक्षा में हुआ बदलाव, जानें कब होगा एग्‍जाम
Education Result
नई दिल्‍ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सीनियर टीचर (सेकेंडरी एजुकेशन) भर्ती परीक्षा 2016 में बदलाव कर दिया है. अब से सब्‍जेक्‍ट के अनुसार लिए जाने वाले एग्‍जाम ऑनलाइन होंगे. इतना ही नहीं अब यह एग्‍जाम जून के महीने में आयोजित किए जाएंगे. हालांकि इस इग्‍जाम की डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है.

यहां ध्‍यान देने वाली बात यह है कि जनरल नॉलेज की दो चरणों में होने वाली परीक्षा 26 अप्रैल और 1 मई को ऑफ लाइन कराई जाएंगी. इससे पहले ये परीक्षाएं 26 से 28 अप्रैल और 1 से 3 मई को होनी थी. आयोग ने यह जानकारी दी है.
इन परीक्षाओं में 4 लाख और साढ़े चार लाख उम्‍मीदवार भाग ले रहे हैं. आयोग इन परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाना चाहता है.

क्‍यों बदली गई डेट
सूत्रों की माने तो इससे पहले हुए एग्‍जाम्‍स में में पेपर लीक होने की संभावनाओं और परीक्षा केन्द्र की उपलब्धता के साथ यूनिवर्सिटी के एग्‍जाम होने के चलते इन डेट्स में बदलाव किया गया है. आयोग की सीनियर टीचर (सेकेंडरी एजुकेशन) भर्ती परीक्षा 2016 को काफी बड़ी परीक्षा माना जा रहा है. इस पद के लिए करीब 9 लाख उम्‍मीदवारों ने आवेदन दिया हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: