केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वायदा करते हुए कहा है कि सरकार एक हजार मेधावी विधार्थियों को प्रतिमाह 75 हजार रुपये की छात्रवृति देगी. जावडेकर ने एक डीम्ड विश्विविद्यालय में दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने इसके लिए बीस हजार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है.
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि उच्च अध्ययन के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थी देश में ही रहकर अध्ययन करे और शोध करे. सरकार इसके प्रयास में जुटी हुई है और आने वाले समय में इसके परिणाम सामने आयेंगे.
उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने और युवा अच्छा इंसान बने इसके लिए सरकार देश में बीस विश्चवस्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित करेगी. हमारा प्रयास रहेगा की प्रस्तावित विश्विद्यालय दो सौ विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की सूची में आ जाये और इसके अगले साल विश्वस्तरीय एक सौ विश्वविद्यालय की सूची में हो.
उन्होंने स्वयं पोर्टल की चर्चा करते हुए कहा कि इस पर अभी तक करीब सवा लाख विद्यार्थी पंजीकरण करवा चुके है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि उच्च अध्ययन के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थी देश में ही रहकर अध्ययन करे और शोध करे. सरकार इसके प्रयास में जुटी हुई है और आने वाले समय में इसके परिणाम सामने आयेंगे.
उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने और युवा अच्छा इंसान बने इसके लिए सरकार देश में बीस विश्चवस्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित करेगी. हमारा प्रयास रहेगा की प्रस्तावित विश्विद्यालय दो सौ विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की सूची में आ जाये और इसके अगले साल विश्वस्तरीय एक सौ विश्वविद्यालय की सूची में हो.
उन्होंने स्वयं पोर्टल की चर्चा करते हुए कहा कि इस पर अभी तक करीब सवा लाख विद्यार्थी पंजीकरण करवा चुके है.
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं