विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

JNU और DU में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए दो होस्टल जल्द

JNU और DU में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए दो होस्टल जल्द
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)
नयी दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पढ़ रहे पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों के लिए दो छात्रावास जल्द ही बनाए जाएंगे।

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्वोत्तर राज्यों छात्रों के एक समूह से मुलाकात के दौरान उन्हें यह जानकारी दी।

सिंह ने छात्रों को बताया कि जेएनयू में इस मंत्रालय ने परिसर में भूखंड अधिग्रहित कर लिया है और दिल्ली प्रशासन से वन मंजूरी में कुछ देरी के बाद अब जमीन पूर्वोत्तर छात्रावास के लिए उपयोग के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह से डीयू के छात्रों के लिए मंत्रालय ने विश्वविद्यालय के अलग अलग कालेजों में पढ़ रहे पूर्वोत्तर के छात्रों की सुविधा के लिए छात्रावास बनाने के लिए भूखंड की पहचान के लिए कुलपति को पत्र लिखा है।

छात्रों ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान उनकी चिंताओं से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com