सीबीएसई 22 जनवरी को करेगी यूजीसी नेट 2017 परीक्षा का आयोजन

सीबीएसई 22 जनवरी को करेगी यूजीसी नेट 2017 परीक्षा का आयोजन

नयी दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अगले साल 22 जनवरी को अगली यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगा ।

सीबीएसई ने कहा, ‘‘अधिसूचित किया जाता है कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के वास्ते योग्यता के लिए सीबीएसई अगली यूजीसी-नेट परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी 2017 (रविवार) को समूचे देश में चयनित शहरों में करेगा।’’

यूजीसी-नेट परीक्षा साल में दो बार (दिसंबर और जून-जुलाई) आयोजित की जाती है।

यूजीसी के दिशा निर्देश के मुताबिक, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड में नेट पास करना जरूरी है। 

11 जुलाई, 2009 से पहले एम. फिल या पीएचडी के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी अगर सहायक प्रोफेसर पद की पात्रता के लिए निर्धारित अन्य शर्तों को पूरा करते हैं तो उनके लिए इस पद के लिए अनिवार्य नेट की परीक्षा पास करना जरूरी नहीं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com