विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

CBSE Class 12: स्‍टूडेंट्स की मांग- फिजिक्‍स की कॉपी चेक करने में बरती जाए नरमी, हजारों बच्चों ने साइन की पिटीशन

CBSE Physics Paper: 12वीं के स्टूडेंट्स ने सीबीएसई से फिजिक्स की कॉपियां चेक करते समय नरमी बरतने का अनुरोध किया है.

CBSE Class 12: स्‍टूडेंट्स की मांग- फिजिक्‍स की कॉपी चेक करने में बरती जाए नरमी, हजारों बच्चों ने साइन की पिटीशन
CBSE फिजिक्स पेपर की कॉपियां नरमी से चेक हो इसके लिए हजारों स्टूडेंट्स ने पिटीशन साइन की है.
नई दिल्ली:

सीबीएसई की 12वीं कक्षा (CBSE Class 12) का फिजिक्स का पेपर 2 मार्च को हुआ था. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बार फिजिक्स का पेपर (CBSE Class 12 Physics Paper) स्टूडेंट्स के लिए एवरेज से थोड़ा ज्यादा मुश्किल था. वहीं, कई स्टूडेंट्स का कहना है कि फिजिक्स का पेपर काफी कठिन था. स्टूडेंट्स ने सीबीएसई (CBSE Board) से फिजिक्स की कॉपियां नरमी से चेक करने का अनुरोध किया ताकि उनका भविष्य प्रभावित न हो. एक स्टूडेंट ने इसको लेकर change.org पर पिटीशन भी डाली है जिसको 97,381 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स साइन कर चुके हैं.

एक स्टूडेंट ने ट्वीट कर लिखा, ''कक्षा 12 का फिजिक्स का पेपर काफी लंबा और कठिन था. मुझे सेट 3 मिला था. पता चला कि सबसे कठिन सेट 3 ही थी. मैं CBSE से सेट 3 के स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स देने का अनुरोध करता हूं. वरना यह निष्पक्ष नहीं होगा.

वहीं, एक अन्य स्टूडेंट ने लिखा, ''फिजिक्स के पेपर में सारे उम्मीद से परे सवाल थे. हम उम्मीद करते हैं कि CBSE कॉपियों की चेकिंग करते समय नरमी बरतेगा और सभी 3 सेटों के लिए निष्पक्ष होगा. सेट 3 की तरह सेट 1 और 2 भी कठिन था. 3 घंटे का समय इतने लंबे पेपर को पूरा करने के लिए कम था. 1 नंबर वाले सवाल ट्रिकी थे और हम ग्रेस मार्क्स डिजर्व करते हैं.''

हालांकि, सीबीएसई की ओर से स्टूडेंट्स के दावों पर कोई जवाब नहीं आया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com