विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2016

CBSE ने कॉलेज छात्रों से स्कॉलरशिप के लिए मांगे आवेदन, 30 सितंबर तक करें एप्लाई

CBSE ने कॉलेज छात्रों से स्कॉलरशिप के लिए मांगे आवेदन, 30 सितंबर तक करें एप्लाई
सीबीएसई ने सेंट्रल सेक्टर स्कीम फॉर स्कॉलरशिप (सीएसएसएस) के तहत कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों से आवेदन मांगे हैं। 

सीबीएसई ने एक बयान में कहा है कि साल 2016 और साल 2015 के पहले नवीकरण के लिए कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन नेशनल ई स्कॉलशरशिप पोर्टल की वेबसाइट http://www.scholarships.gov.in/login.do पर उपलब्ध है।

छात्र स्कॉलरशिप के फ्रेश और रिन्यूवल के लिए नेशनल ई-स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2016 है। 

सीबीएसई ने यह भी कहा है कि सीएसएसएस के तहत स्कॉलरशिप का लाभ उठा रहे या इसके लिए एप्लाई करना  चाह रहे छात्र यह सुनिश्चित कर लें कि उनके आधार नंबर उनके बैंक अकाउंट से लिंक हों ताकि राशि बिना किसी रुकावट के उनके बैंक अकाउंट में आ सके। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CBSE, College, Univ Students, Scholarships, सीबीएसई, स्कॉलरशिप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com