CBSE 10th Result 2021: 30 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद आज सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. रिजल्ट को लेकर लाखों छात्रों में बहुत उत्सुकता है. हालांकि कोरोना के कारण बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था. जिसके बाद बोर्ड ने नया क्राइटेरिया के आधार पर 10 क्लास का रिजल्ट तैयार किया है. कुछ देर पहले ही सीबीएसई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से रिजल्ट जारी करने का जानकारी दी है. जिसके बाद मुताबिक स्टूडेंट्स बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर तो रिजल्ट देख सकते है. लेकिन जब एक साथ लाखों छात्र रिजल्ट देखेंगे तो उसके हैंग होने की संभावना बढ़ जाएंगी ऐसे में विद्यार्थी https://cbseresults.nic.in or https://cbse.gov.in वेबसाइट के साथDigiLocker और UmangApp पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
ऐसे देखे Digilocker App पर रिजल्ट
स्टेप 1 – मोबाइल पर Digilocker App डाउनलोड करे.
स्टेप 2 – ऐप डाउनलोड होने के बाद उस पर टेप करें.
स्टेप 3 – फिर अपना नाम लिखे (जैसा आधार कार्ड पर लिखा हो).
स्टेप 4 – इसके बाद अपना जन्मतिथि लिखे (जो आधार कार्ड पर लिखी हो).
स्टेप 5 – फिर अपना जेंडर सिलेक्ट करे. स्टेप 6 – अपना मोबाइल नंबर डालें.
स्टेप 7 – सिक्युरिटी पिन सेट करे.
स्टेप 8 – अपना ईमेल आईडी डाले.
स्टेप 9 – अपना आधार कार्ड नंबर भरें.
स्टेप 10 – डिटेल्स को सबमिट करे दे.
स्टेप 11 – यूजर नेम बनाए.
सीबीएसई के स्टूडेंट्स उमंग एप्प के लिए
स्टेप 1 – डाउनलोड उमंग एप
स्टेप 2 – सीबीएसई के ऑप्सन को सिलेक्ट करे
स्टेप 3 – रोल नंब डाले स्टेप 4 – Save / Download / Print
बता दें कि 30 जुलाई को CBSE ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार बोर्ड ने कोरोना को देखते हुए RESULT को नए क्राइटेरिया के आधार परबनाया है. हालांकि बोर्ड के नए क्राइटेरिया को सभी स्टूडेंट्स पसंद नहीं कर रहेहै. क्योंकि पेरेंट्स को लग रहा है कि उनके बच्चे के नंबर कम आए है. ऐसे सभी पेरेंट्स ने मिलकर अपनी सीबीएसई बोर्ड तक अपनी शिकायत पहुंचा दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं