CBSE Pre Board Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 जारी की जा चुकी है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. वहीं लेटेस्ट खबर में सीबीएसई प्री बोर्ड परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू हो रही है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करता है. इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्री बोर्ड परीक्षाएं शुक्रवार, 15 दिसंबर से शुरू हो रही हैं, जो विंटर वेकेशन से पहले-पहले यानी 28 दिसंबर तक खत्म हो जाएंगी. सीबीएसई प्री बोर्ड परीक्षाएं दो पाली में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. सीबीएसई प्री बोर्ड परीक्षा डेट्स के साथ परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट के लिए एग्जाम गाइडलाइन भी जारी की गई है, जिसे सभी स्टूडेंट को फॉलो करना होगा.
CBSE बोर्ड की परीक्षा 2024 और मैथ का Syllabus, मैथ पेपर में इन टॉपिक्स से नहीं होंगे सवाल
सीबीएसई प्री बोर्ड परीक्षा दिशानिर्देश (CBSE Pre Board Exam Guidelines)
सीबीएसई प्री बोर्ड परीक्षा गाइडलाइन के मुताबिक एग्जाम शुरू होने से 15 मिनट पहले तक सभी स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
एक रूम में 24 से ज्यादा स्टूडेंट एग्जाम नहीं दे सकते हैं.
प्रत्येक रूम में एक निरीक्षक होगा.
परीक्षा खत्म होने से पहले किसी भी छात्र को आंसर शीट जमा करने की अनुमति नहीं होगी.
कक्षा 10वीं, 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा में अगर किसी छात्र-छात्रा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है, उसके लिए स्कूल द्वारा एक्सट्रा क्लासेस चलाई जाएंगी.
बता दें कि कोविड काल के बाद पहली बार सीबीएसई प्री बोर्ड परीक्षाएं लिखित रूप में होंगी. बोर्ड द्वारा प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन इसलिए करवाया जाते हैं ताकि स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा के अनुशासन को समझते हुए बोर्ड परीक्षा के पैर्टन को समझ सकें. बोर्ड परीक्षा की प्रैक्टिस कर सके और तय टाइम पीरियड में अपने सवालों का जवाब लिख सके.
मेडिकल के सुपर स्पेशिएलिटी स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, एनबीई NEET SS कट-ऑफ को 20 प्रतिशत कम करेगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं