CBSE CTET: इस तारीख तक जारी हो सकता परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन

CBSE CTET Notification से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने के लिए प्रतिभागी बोर्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

CBSE CTET: इस तारीख तक जारी हो सकता परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन

शिक्षकों की फाइल फोटो

खास बातें

  • मार्च में जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
  • इस साल मई या जून में आयोजित हो सकती है परीक्षा
  • परीक्षा के सिलेबस में किया गया बदलाव
नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के लिए मार्च में नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सीटीईटी 2018 की परीक्षा इस साल मई या जून में आयोजित हो सकती है. गौरतलब है कि सीबीएसई दो साल के बाद इस परीक्षा को आयोजित कराने जा रहा है. बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार सीटीईटी की परीक्षा के आयोजन में हो रही देरी की मुख्य वजह इसके सिलेबस में किया गया बदलाव है. पहले की तुलना में इसके सिलेबस में बदलाव किया गया है. 

यह भी पढ़ें: एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय रखें इन बातों का ध्यान 

फर्जी साइट पर नोटिफिकेश से रहे सावधान
पिछले साल कुछ फर्जी वेबसाइट ने जुलाई में सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन कराने की बात कही थी. हालांकि बाद में सीबीएसई ने इस बाबत एक बयान जारी कर कहा था कि बोर्ड ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. इस दौरान सीबीएसई ने सभी प्रतिभागियों से सीटीईटी परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in या  www.ctet.nic.in पर जाने का अनुरोध किया था.

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट ने नीट को दिखाई हरी झंडी


बोर्ड ने कहा था कि इस परीक्षा को लेकर सही जानकारी सिर्फ हमारी इन दो वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगा. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com