CBSE Compartment Exams 2020: कोरोनावायरस महामारी के बीच परीक्षाएं आयोजित कराना एक बड़ी चुनौती बन गया है. जेईई मेन (JEE Main), नीट (NEET) और यूनिवर्सिटी की अंतिम ईयर की परीक्षाओं के विरोध के बाद अब सीबीएसई (CBSE) के कंपार्टमेंट की परीक्षाएं आयोजित कराने के फैसले का विरोध हो रहा है. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने कोरोनावायरस के बीच सीबीएसई की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है. AISA ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीबीएसई की कंपार्टमेंट की परीक्षा 2020 (CBSE Compartment Exams) कैंसिल करने की मांग की है. पत्र में यह भी बताया गया है कि कोरोनावायरस के बीच परीक्षा कैंसिल करना क्यों जरूरी है.
AISA का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी के बीच छात्र शारीरिक और मानसिक रूप से परीक्षाएं देने के स्थिति में नहीं हैं. बता दें कि जब से सीबीएसई ने कंपार्टमेंट की परीक्षाएं आयोजित कराने के फैसले की घोषणा की है तब से छात्र सीबीएसई (CBSE) के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.
We have sent letters to the CM and Edu Min of all the states highlighting the plight of the students.
— AISA (@AISA_tweets) August 15, 2020
We have made a formal request for an appointment as well.
We hope to hear soon from the respective offices.#CancelCompartmentExam#CBSE_ShameOnYou #IAmAgainst_ExamsInCovid pic.twitter.com/fhIeQYH6At
AISA द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है, "आपके राज्य के छात्रों सहित 2.2 लाख से अधिक छात्रों को कम्पार्टमेंट श्रेणी में 1-7 नंबरों के साथ रखा गया है. वे छात्र कई कारणों से कम्पार्टमेंट परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. "
सितंबर में होने हैं कंपार्टमेंट एग्जाम
सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है. हालांकि, सीबीएसई ने इस बात की जानकारी दी है कि परीक्षाएं सितंबर में आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई ने कहा है कि छात्रों के भविष्य के लिए कंपार्टमेंट की परीक्षाएं जरूरी हैं.
AISA का कहना है कि छात्रों को इंटरनल असेसमेंट और पिछले प्रदर्शन के आधार पर पास करना चाहिए, ताकि छात्र नए अकेडमिक सत्र की शुरुआत कर सकें. वहीं, दूसरी ओर सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं