CBSE Class 12th Results 2021: अभी भी बचे हैं 65,000 छात्रों के रिजल्ट, 5 अगस्त को किए जाएंगे घोषित

सीबीएसई 12वीं बोर्ड के रिजल्ट से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, “ करीब 65,000 विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं, इनकी घोषणा 5 अगस्त तक की जाएगी.’’

CBSE Class 12th Results 2021: अभी भी बचे हैं 65,000 छात्रों के रिजल्ट, 5 अगस्त को किए जाएंगे घोषित

CBSE Class 12th Results 2021: अभी भी बचे हैं 65,000 छात्रों के रिजल्ट, 5 अगस्त को किए जाएंगे घोषित

नई दिल्ली:

CBSE Class 12th Results 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित दिए हैं.  हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और लड़कों की तुलना में उनके परिणाम 0.54 प्रतिशत अंतर से बेहतर रहे जबकि करीब 70,000 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए.

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “लड़कियों ने 0.54 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल 99.37 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. बता दें, इस कोरोना वायरस के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जिस कारण बोर्ड ने पहले ही बता दिया गया था कि कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. इस साल, बोर्ड परीक्षाओं की अनुपस्थिति में बोर्ड द्वारा तैयार मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर तैयार किया गया  है. परिणाम, पंजाब बोर्ड के 3.18 लाख से अधिक छात्रों के लिए परिणाम जारी किया है.

अभी भी आने बाकी है 65,000 छात्रों के लिए रिजल्ट

सीबीएसई 12वीं बोर्ड के रिजल्ट से जुड़े  एक अधिकारी ने बताया, “ करीब 65,000 विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं, इनकी घोषणा 5 अगस्त तक की जाएगी.''

कुल 70,004 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक और 1,50,152 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक हंक हासिल किए. इसके अलावा 6149 विद्यार्थी  की कंपार्टमेंट  आई है.

बोर्ड की परीक्षाएं कोविड-19 की दूसरी आक्रामक लहर के मद्देनजर इस साल रद्द कर दी गई थी और परिणाम बोर्ड द्वारा वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com