CBSE Board के 12वीं के स्टूडेंट्स फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर में इन टिप्स की मदद से ला सकते हैं अच्छे नंबर

CBSE Exam 2020: फिजिक्स का पेपर 70 नंबर का पेपर होता है. इस पेपर में सेक्शन A, B, C और D कुल 4 सेक्शन होते हैं. वहीं, केमिस्ट्री का पेपर भी 70 अंकों का होगा.

CBSE Board के 12वीं के स्टूडेंट्स फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर में इन टिप्स की मदद से ला सकते हैं अच्छे नंबर

CBSE Class 12 Exam: इन टिप्स को फॉलो कर स्टूडेंट्स अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं.

खास बातें

  • फिजिक्स का पेपर 70 नंबर का पेपर होता है.
  • इस पेपर में सेक्शन A, B, C और D कुल 4 सेक्शन होते हैं.
  • केमिस्ट्री का पेपर भी 70 अंकों का होता है.
नई दिल्‍ली:

CBSE की 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा (CBSE Exam 2020) में अब बहुत ही कम समय रह गया है, ऐसे में स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा समय अपनी तैयारी पर देना चाहिए. 12वीं (CBSE Class 12) के अधिकतर स्टूडेंट्स को फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय कठिन लगता है. फिजिक्स का पेपर 70 नंबर का पेपर होता है. इस पेपर में सेक्शन A, B, C और D कुल 4 सेक्शन होते हैं. वहीं, केमिस्ट्री का पेपर भी 70 अंकों का होगा, जिसमें सभी सवाल कंपलसरी होंगे. इस पेपर में 1 नंबर वाले 20 ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे. पेपर में 2 नंबर, 3 नंबर और 5 नंबर के सवाल भी होंगे. आज हम इन दोनों विषयों की तैयारी के लिए टिप्स लेकर आए हैं.

हमने फिजिक्स के पेपर के लिए डीपीएस नोएडा में फिजिक्स के एचओडी आलोक कुमार से बात की. आलोक ने फिजिक्स के पेपर की तैयारी के लिए 5 टिप्स दिए हैं जो स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित होने वाले हैं. वहीं, हमने केमिस्ट्री पेपर के लिए डीपीएस नोएडा में केमिस्ट्री की HOD पूनम जीना से बात की. पूनम जीना ने फिजिकल केमिस्ट्री, न्यूमेरिकल प्रॉब्लम्स, इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के लिए कई टिप्स दी हैं, जिनकी मदद से स्टूडेंट्स पेपर में अच्छे नंबर हासिल कर सकते हैं. आइये जानते हैं फिजिक्स और केमिस्ट्री पेपर की तैयारी के लिए टिप्स...

इन टिप्स की मदद से करें फिजिक्स पेपर की तैयारी


1. स्टूडेंट्स को चैप्टर के रिवीजन के समय उसके फंडामेंटल और बेसिक कॉन्सेप्ट पर ध्यान देना चाहिए. 

2. स्टूडेंट्स को चैप्टर के जरूरी प्वाइंट्स और स्टेटमेंट्स की सिनॉपसिस तैयार करने चाहिए, जिससे कि वह आसानी से उसे पढ़ सकें.

3. स्टडेंट्स को फॉर्मूले लिखने और याद करने चाहिए, जिससे कि जब जरूरत हो तब इन्हें आसानी से अप्लाई किया जा सके.

4. स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रिसिटी में लेबल्ड सर्किट डायग्राम और ऑप्टिक्स में रे डायग्राम बनाने की प्रैक्टिस करनी चाहिए.

5. परीक्षा को लेकर अपने मन से डर खत्म करने के लिए स्टूडेंट्स को हर सप्ताह कम से कम 3 घंटे का पूरा एक पेपर सॉल्व करना चाहिए.

ऐसे करें केमिस्ट्री पेपर की तैयारी (CBSE 12th Chemistry Preparation Tips)


 - सबसे पहले सभी यूनिट्स को कठिनाई के हिसाब से क्रमानुसार लगाएं, इसके बाद आसान से कठिन चैप्टर को पढें
- किताब में दिए गए सभी डायग्राम को समझें.
- कठिन कॉन्सेप्ट जैसे- मैटलर्जी, पॉलिमर्स, पी-ब्लोक आदि को याद करने के लिए फ्लो चार्ट्स और माइंड मैप्स की मदद लें.
- Assertion-Reason (तर्क और कारण) टाइप के सवालों के जवाब दोनों स्टेटमेंट्स को समझने के बाद ही दें.
- सभी यूनिट्स के रिवीजन के बाद टाइम लिमिट के अंदर सैंपर पेपर्स सॉल्व करें.

फिजिकल केमिस्ट्री
- सॉल्यूशंस, इलेक्ट्रो-केमिस्ट्री और कैमिकल कायनेटिक जैसे चैप्टर्स के लिए न्यूमेरिकल के साथ थ्योरेटिकल कॉन्सेप्ट तैयार करें.
- सभी नियमों और स्टेटमेंट्स को याद करें.

न्यूमेरिकल प्रॉब्लम्स
- सवाल में दी गई जानकारी (विभिन्न वेरिएबल्स की वैल्यू) लिखें.
-फॉर्मूला में दिए गए वैल्यूज को वैकल्पिक वैल्यूज से बदलने से पहले वैरिएबल्स की यूनिट्स को चेक करें.
- जरूरी फॉर्मूले लिखें.
- कैल्कुलेशन की हर स्टेप को दिखाए जिससे की हर स्टेप के नंबर मिल सके.
- करेक्ट यूनिट के साथ आंसर स्टेटमेंट लिखें.

इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री
- चैप्टर D के सिंपल नोट्स बनाएं और F ब्लॉक एलीमेंट्स को क्वेश्चन-आंसर फॉर्म में लिखें.
- P ब्लॉक सेगमेंट के रिएक्शंस की दो कैटेगरी में लिस्ट बनाएं.
A) कई बार बोर्ड परीक्षा में पूछे गए सवाल
B) बोर्ड परीक्षा में गिनी चुनी बार पूछे गए सवाल

ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
- विभिन्न मैकेनिस्म्स और कर्व्ड नोटेशन के हर स्टेप की प्रैक्टिस करें.
-कैमिकल टेस्ट पर आधारित सवालों के जवाब देने के लिए हर कंपाउंड के कैरेक्टरिस्टिक टेस्ट सीखें जिसे ऑर्गेनिक कंपाउंड के विभिन्न जोड़ों में इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे
Q- अंतर बताएं- A) फेनॉल और एनीलाइन, B) फेनॉल और एथाइल बेन्जोएट 
A- दोनों ही हिस्सों के लिए न्यूट्रल फेरिक क्लोराइड टेस्ट इस्तेमाल किया जा सकता है, जो सिर्फ फेनॉल से संभव है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खुद पर विश्वास रखें और हमेशा प्रोटॉन की तरह पॉजिटिव सोचें..