सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के 12वीं कक्षा के स्टूडेंट स्थगित की गईं परीक्षाओं की नई तारीखों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अधिकारी ने साफ तौर से कहा है कि स्थगित परीक्षाओं को रद्द किए जाने की कोई संभावना नहीं है. इसी के साथ अधिकारी ने एनडीटीवी को यह भी बताया कि परीक्षा की नई तारीखों पर चर्चा जारी है और 3 मई के बाद हालातों का जायजा लेने के बाद ही इस बाबत घोषणा की जाएगी. आपको बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन है. 24 मार्च को लगाए गए लॉकडाउन के पहले चरण से पूर्व ही बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.
इसके बाद 1 अप्रैल को सीबीएसई ने स्थगित हुईं परीक्षाओं को लेकर जरूर घोषणाएं की थी.
सीबीएसई अब 12वीं की मुख्य परीक्षााओं को ही आयोजित करेगा. वहीं इस साल अब 10वीं की स्थगित परीक्षाएं नहीं होंगी और उन्हें रद्द कर दिया गया है.
विदेशों से सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स के लिए भी स्थगित परीक्षाओं को फिर से आयोजित नहीं किया जाएगा.
बोर्ड के एक अधिकारी ने एनडीटीवी से कहा, "स्थगित की गई परीक्षाओं को लेकर अभी चर्चा जारी है और 3 मई के बाद स्थिति का अच्छी तरह आकलन करने पर ही तारीखों को लेकर घोषणा की जाएगी."
सीबीएसई उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए स्टूडेंट्स के लिए 10वीं के इन विषयों की परीक्षाएं आयोजित करवाएगी जिसमें हिन्दी कोर्स ए, हिन्दी कोर्स बी, इंग्लिश कम्यूनिकेशन, इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर, साइंस और सोशल साइंस शामिल हैं.
वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के 12वीं के छात्रों के केवल मुख्य विषयों की परीक्षाएं होंगी, जिनमें इंग्लिश, मैथ्स, अर्थशास्त्र, बायोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, फिजिक्स, अकाउंटेंसी और केमिस्ट्री शामिल हैं. सीबीएसई परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 दिन पहले करेगा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कोविड-19 (COVID-19) के कारण कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के समय को हुए नुकसान की भरपाई के लिए आगामी अकादमिक वर्ष से पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाने पर विचार कर रहा है. बोर्ड फिलहाल हालात और नुकसान का आकलन कर रहा है तथा इसी के अनुसार इस संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं