विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2021

CBSE: अगर 10वीं के रिजल्ट से नहीं है खुश, तो दे सकते हैं Improvement एग्जाम, 16 अगस्त से होंगे शुरू

CBSE Class 10th results 2021: 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो छात्र इस साल अपने रिजल्ट से खुश नहीं है वह ऑफलाइन परीक्षा में बैठने का विकल्प चुन सकते हैं. परीक्षाएं 16 अगस्त से आयोजित की जाएंगी.

CBSE: अगर 10वीं के रिजल्ट से नहीं है खुश, तो दे सकते हैं Improvement एग्जाम, 16 अगस्त से होंगे शुरू
CBSE: अगर 10वीं के रिजल्ट से नहीं है खुश, तो दे सकते हैं Improvement एग्जाम, 16 अगस्त से होंगे शुरू
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th results 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्र- छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा में खुद को पंजीकृत किया है वह आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना डायरेक्ट रिजल्ट देख सकते हैं.  (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

आपको बता दें, इस साल कोरोना वायरस के कारण 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.  वहीं अब दोनों कक्षाओं का रिजल्ट जारी हो चुका है, ऐसे में कई छात्र अपनी परीक्षा के परिणाम से खुश नहीं है.

परीक्षा का आयोजन न होने के कारण इस साल छात्र रीचेकिंग प्रावधान का उपयोग नहीं कर पाएंगे. चूंकि छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं करवा सकते हैं, इसलिए उन्हें अन्य उपायों का विकल्प चुनना होगा. यदि छात्र वैकल्पिक अंकन योजना के अनुसार दिए गए अंकों से नाखुश हैं, तो वे ऑफलाइन परीक्षा में बैठने का विकल्प चुन सकते हैं. परीक्षाएं 16 अगस्त से आयोजित की जाएंगी.

उन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी किया है जो अपने स्कोर में सुधार के लिए फिजिकल परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. बोर्ड के रिजल्ट में कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखे गए छात्रों के लिए भी परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com