विज्ञापन
This Article is From May 30, 2018

CBSE Result 2018: रीढ़ की गंभीर बीमारी से जूझ रही अनुष्‍का पांडा ने दिव्‍यांग कैटगरी में किया टॉप

व्हीलचेयर पर आश्रित होने के बावजूद 14 साल की अनुष्का पांडा ने CBSE 10वीं की परीक्षा में टॉप किया.

CBSE Result 2018: रीढ़ की गंभीर बीमारी से जूझ रही अनुष्‍का पांडा ने दिव्‍यांग कैटगरी में किया टॉप
अनुष्‍का पांडा के सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 97.8 फीसदी अंक आए हैं
नई द‍िल्‍ली: CBSE की 10वीं की परीक्षा में गुरुग्राम के सनसिटी स्कूल की एक छात्रा अनुष्का पांडा ने 97.8 फीसदी अंकों के साथ देश में दिव्यांग कैटगरी में टॉप किया है.देश भर में टॉप करने पर अनुष्का ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मेरे कठिन मेहनत का इनाम मिला है. यह मेरे लिए वास्तव में एक बड़ा क्षण है. मैं रिजल्‍ट आने से पहले काफी नर्वस थी.'

ये है 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट, खोला सफलता का राज
https://khabar.ndtv.com/news/career/cbse-class-10th-result-2018-toppers-list-and-toppers-details-and-marks-1859367

अनुष्का को रीढ़ की बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी है. यह ऐसी अनुवांशिक बीमारी है, जिससे रीढ़ की हड्डी की मोटर नर्व कोशिकाएं प्रभावित होती हैं. इससे रोगी को चलने-फिरने समेत दूसरी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

व्हीलचेयर पर आश्रित होने के बावजूद 14 साल की अनुष्का ने यह सफलता हासिल की.

अपनी सफलता के बारे में अनुष्का ने कहा, 'मैं पहले दिन से ही अपनी पढ़ाई में लगी हुई थी. मैं अपने स्‍कूल को धन्यवाद देती हूं, जिसने मेरी काफी मदद की. मैं दिव्यांग हूं, इसलिए मेरे स्‍कूल ने यह सुनिश्चित किया कि मुझे एग्‍जाम में लिखने के लिए विशेष सुविधाएं दी जाएं.'

ऑटो ड्राइवर की बेटी आफरीन ने 10वीं के बोर्ड में किया टॉप, लेकर आई 98.3 फीसदी नंबर

सनसिटी स्कूल की प्रिंसिपल रूपा चक्रवर्ती ने कहा, 'हमें अनुष्का पर काफी गर्व है.'

उन्होंने कहा, 'जिस तरह का फोकस उसके पास है, वैसा दूसरे बच्चे में नहीं है. वह काफी प्रतिबद्ध है और किसी भी मुश्किल को अपने ऊपर हावी होने नहीं देती है और उसके मानदंड काफी ऊंचे हैं. वह हम सभी के लिए प्रेरणा है. उसने जो हासिल किया है, कई स्‍टूडेंट सभी संसाधनों के बावजूद वह हासिल नहीं कर पाते.'

CBSE 10वीं बोर्ड में 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट पास, चार स्‍टूडेंट बने टॉपर्स

वहीं अनुष्का के पिता अनूप कुमार पांडा ने कहा, 'मुझे मेरी बेटी पर गर्व है. बोर्ड एग्‍जाम में उसका बेहतरीन प्रदर्शन उसकी प्रतिबद्धता और ढृढ़ता का प्रमाण है.'

सेक्टर 67 में रहने वाली अनुष्का को शतरंज खेलना पसंद है और वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं.

Video: 4 स्‍टूडेंट ने संयुक्त रूप से किया टॉप  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com